2015 से हिमाचल में स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 रहा शिमला शहर रेंकिंग में बुरी तरह पिछड़ा
देश के 824 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया. 2024-25 की स्वच्छता रैंकिंग में शिमला इन 824 शहरों में 347 वें स्थान पर रहा. हिमाचल प्रदेश में शिमला का ठियोग स्वच्छता के मामले में अब पहले नंबर पर आ गया है। इसके अलावा सर्वेक्षण में हमीरपुर जिले के नादौन को दूसरा और शिमला सिटी को तीसरा रैंक मिला है। 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-07-2025
देश के 824 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया. 2024-25 की स्वच्छता रैंकिंग में शिमला इन 824 शहरों में 347 वें स्थान पर रहा. हिमाचल प्रदेश में शिमला का ठियोग स्वच्छता के मामले में अब पहले नंबर पर आ गया है। इसके अलावा सर्वेक्षण में हमीरपुर जिले के नादौन को दूसरा और शिमला सिटी को तीसरा रैंक मिला है। 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा।
What's Your Reaction?






