2015 से हिमाचल में स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 रहा शिमला शहर रेंकिंग में बुरी तरह पिछड़ा

देश के 824 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया. 2024-25 की स्वच्छता रैंकिंग में शिमला इन 824 शहरों में 347 वें स्थान पर रहा. हिमाचल प्रदेश में शिमला का ठियोग स्वच्छता के मामले में अब पहले नंबर पर आ गया है। इसके अलावा सर्वेक्षण में हमीरपुर जिले के नादौन को दूसरा और शिमला सिटी को तीसरा रैंक मिला है। 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा

Jul 18, 2025 - 18:13
 0  16
2015 से हिमाचल में स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 रहा शिमला शहर रेंकिंग में बुरी तरह पिछड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-07-2025

देश के 824 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया. 2024-25 की स्वच्छता रैंकिंग में शिमला इन 824 शहरों में 347 वें स्थान पर रहा. हिमाचल प्रदेश में शिमला का ठियोग स्वच्छता के मामले में अब पहले नंबर पर आ गया है। इसके अलावा सर्वेक्षण में हमीरपुर जिले के नादौन को दूसरा और शिमला सिटी को तीसरा रैंक मिला है। 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा। 
ठियोग से निकलने वाले कचरे का निपटारा शिमला नगर निगम ही अपने भरयाल कूड़ा संयंत्र में करता है। शिमला शहर के महापौर ने इस बार हुए सर्वेक्षण पर प्रश्न चिन्ह लगाए है कहा स्कॉच अवार्ड वाले शिमला शहर के साथ अन्याय हुआ है। हमें नहीं मालूम ये किस तरीके का सर्वेक्षण हुआ है नदियां हमारे पास है ही नहीं , लेकिन उसमें भी हमारे नंबर काटे गए है , हम इसका खुलकर विरोध कर रहे है कमिशनर के माध्यम से भी आपत्ति दर्ज करवाई जा रही है। 
और मंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी जा रही है ना जाने किन मापदंडों को ध्यान में रखकर ये सर्वेक्षण हुआ है। शहर के रिहायशी इलाकों और बाजारों में सफाई व्यवस्था के लिए कुछ हद तक अंक जरूर मिले, लेकिन घरों से कूड़ा संग्रह, गीला‑सूखा कचरे का पृथक्करण, वैज्ञानिक कचरा निपटान, और जल स्रोतों की सफाई जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं में शिमला पीछे रह गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow