एनएच 707 पांवटा-शिलाई पर बर्निंग ट्रेन बनी कार , देखते ही देखते आग के गोले बदली गाड़ी , कार में सवार थे चार लोग 

नेशनल हाईवे 707 पांवटा-शिलाई पर आज गांव धरवा के नजदीक अचानक एक चलती गाड़ी में आग भड़क उठी। देखते ही देखते कार आग की लपटों से जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही के इस दौरान गाड़ी सवार सभी 4 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और गाड़ी धु धु कर नेशनल हाईवे पर जलकर राख हो गई

Jul 29, 2025 - 19:39
Jul 29, 2025 - 20:18
 0  35
एनएच 707 पांवटा-शिलाई पर बर्निंग ट्रेन बनी कार , देखते ही देखते आग के गोले बदली गाड़ी , कार में सवार थे चार लोग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  29-07-2025
नेशनल हाईवे 707 पांवटा-शिलाई पर आज गांव धरवा के नजदीक अचानक एक चलती गाड़ी में आग भड़क उठी। देखते ही देखते कार आग की लपटों से जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही के इस दौरान गाड़ी सवार सभी 4 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और गाड़ी धु धु कर नेशनल हाईवे पर जलकर राख हो गई। पुलिस के अनुसार गाड़ी सवार लोग नेरवा से कफोटा की तरफ जा रहे थे कि इस दौरान अचानक गाड़ी के अगले भाग में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं उठने लगा, जैसे ही गाड़ी सवार लोगों ने इसे देखने के लिए गाड़ी को हाईवे पर रोका , वैसे ही गाड़ी से आग की लपटे उठने लगी। 
अचानक चलती कार में भड़की आग के बाद नेशनल हाईवे पर मार्ग के दोनों छोरों पर वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रोनहाट के मुताबिक गाड़ी ( एचपी 08ए-5761 ) में चार लोग शिमला जिला के नेरवा से सिरमौर के कफोटा में अपने रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने आ रहे थे। इसी बीच जब गाड़ी धारवा में पहुंची तो कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। यह गाड़ी लोकेंद्र सिंह के नाम पर है , जिसे उसके पिता प्रेमचंद चला रहे थे। 
इस दौरान परिवार के तीन अन्य सदस्य संदीप, सुशील और जयपाल भी साथ में थे। प्रेम चंद ने पुलिस को बताया कि धुआं उठने के बाद बोनट खोलने का प्रयास किया, लेकिन बोनट लॉक हो चुका था। गनीमत रही थी कि वह समय रहते सुरक्षित गाड़ी से नीचे उतर गए। उनके बेटे ने वर्ष 2022 में ही यह गाड़ी खरीदी थी। पुलिस थाना शिलाई के एसएचओ मोहिंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow