यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-08-2025
सिरमौर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड द्वारा लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है। यहां मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि अकेले नाहन विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में यह देखने को मिला है कि जिन बिजली उपभोक्ताओं की बिल ₹200 से लेकर ₹500 तक आते थे। उन उपभोक्ताओं में से कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें 40 से ₹50 हजार तक के बिजली बिल स्मार्ट मीटर लगाने के बाद थमाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि यही क्रम जारी रहा तो गरीब के घर से बिजली गायब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों से वायदा किया था कि प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। मगर मौजूदा में हालात यह है कि बिजली के दरों में बढ़ोतरी की गई और अब स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों से पैसा वसूलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकार के समय में 125 यूनिट मुफ्त बिजली हिमाचल में दी जाती थी मगर अब अधिकतर उपभोक्ताओं की 125 यूनिट बिजली में मुफ्त नहीं मिल पा रही है।
राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि हाल ही में पूर्व विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल की अगुवाई में नाहन विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायत ने लोगों ने जिला उपायुक्त और बिजली बोर्ड के अधिकारियों से भी बिजली बिलों में आ रही समस्याओं को लेकर मुलाकात की थी मगर कोई भी कम इस दिशा में नहीं उठाई जा रहे है जिसका सीधा खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अब यही सवाल सरकार से कर रहे हैं कि क्या वह इसी तरह का व्यवस्था परिवर्तन प्रदेश में करना चाहते थे जिससे प्रदेश की जनता तंग हो।