25 दिसंबर को करियर अकादमी में होगी दाखिले की प्रवेश परीक्षा, जानिए रोचक बातें  

सिरमौर मुख्यालय की करियर अकादमी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 25 दिसंबर को करियर अकादमी जड़जा व करियर अकादमी चौहान का बाग में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी।

Dec 23, 2023 - 19:47
 0  17
25 दिसंबर को करियर अकादमी में होगी दाखिले की प्रवेश परीक्षा, जानिए रोचक बातें  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     23-12-2023

सिरमौर मुख्यालय की करियर अकादमी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 25 दिसंबर को करियर अकादमी जड़जा व करियर अकादमी चौहान का बाग में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी। 

परीक्षा में उत्तीर्ण  विद्यार्थी ही छठी से 12वीं (आर्ट्स,कॉमर्स,साइंस) श्रेणियों में प्रवेश हासिल कर सकेंगे। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।बता दें कि अकादमी द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। पिछले 10 वर्षों से लगातार स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। 

इस वर्ष भी अकादमी के नीट,आईआईटी, जेईई मेंस परीक्षा को विद्यालय के 24 छात्रों ने उत्तीर्ण किया है साथ ही पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश पाकर सपनों को साकार किया है। इस वर्ष विज्ञान संकाय की छात्रा रुशदा ने हिमाचल बोर्ड परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त किया। इसके बाद रुशदा ने नीट परीक्षा में 601 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की है।    

प्रबंधन का कहना है कि अकादमी में पढ़ाई के साथ-साथ इंजिनियरिंग, नीट, एनडीए आदि की तैयारी भी करवाई जाती है। विज्ञान संकाय के साथ-साथ वाणिज्य संकाय में भी छात्रों ने अपना अद्भुत प्रदर्शन दिखाया है। वाणिज्य संकाय में जैसल ठाकुर ने बोर्ड मेरिट (Board Merit) लिस्ट में छठा रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

करियर अकादमी के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी के नेतृत्व में अध्यापकों का यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आधार पर शिक्षा प्रदान करें। हरेक विषय में उनकी रुचि हो और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में वह अपना योगदान देते रहे।  
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow