अहोई अष्टमी पर से बच्चों की खुशहाली व लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की प्रार्थना

पांवटा साहिब में एकता कॉलोनी में रविवार को माताओं ने अहोई अष्टमी का व्रत और माता अहोई  देवी की पूजा अर्चना आयोजित की

Nov 5, 2023 - 20:46
 0  8
अहोई अष्टमी पर से बच्चों की खुशहाली व लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की प्रार्थना

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    05-11-2023

पांवटा साहिब में एकता कॉलोनी में रविवार को माताओं ने अहोई अष्टमी का व्रत और माता अहोई  देवी की पूजा अर्चना आयोजित की। श्याम शर्मा ने रविवार सांय कथा के माध्यम से बताया कि अहोई अष्टमी का व्रत  माताएं अपने बच्चों की खुशहाली और लंबी उम्र के लिए उनकी पूजा करती हैं। 

इस दिन को अहोई आठे के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि अहोई अष्टमी का व्रत अष्टमी तिथि के दौरान किया जाता है जो चंद्र माह का आठवां दिन है। पूरे दिन उपवास के बाद माताएं रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण जरूर करें। इससे मां अहोई बेहद प्रसन्न होती हैं। 

अहोई अष्टमी के दिन भगवान गणेश की पूजा अवश्य करनी चाहिए। अहोई अष्टमी व्रत तारों को देखकर खोला जाता है। इस अवसर पर कथा श्रवण के लिए पुष्पा वर्मा, मोनिका, लक्ष्मी ठाकुर, श्वेता शर्मा, अनिता ठाकुर, श्रुति गुप्ता आदि मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow