इसरो एक बार फिर रचेगा इतिहास, 30 जुलाई को एक साथ सात सेटेलाइट करेंगा लांच 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 30 जुलाई 2023 को एक साथ सात सेटेलाइट लांच करने जा रहा है। इसरो एक बार फिर इतिहास रचेगा। यह एक कॉमर्शियल लॉन्च है, जिसमें ज्यादातर सैटेलाइट्स सिंगापुर की

Jul 25, 2023 - 13:58
 0  13
इसरो एक बार फिर रचेगा इतिहास, 30 जुलाई को एक साथ सात सेटेलाइट करेंगा लांच 

न्यूज़ एजेंसी - बंगलूर     25-07-2023

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 30 जुलाई 2023 को एक साथ सात सेटेलाइट लांच करने जा रहा है। इसरो एक बार फिर इतिहास रचेगा। यह एक कॉमर्शियल लॉन्च है, जिसमें ज्यादातर सैटेलाइट्स सिंगापुर की हैं।

इस सेटेलाइट को लांच व्हीकल पीएसएलवी-सी 56 की मदद से श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से 30 जुलाई को सुबह 06.30 बजे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। 

पीएसएलवी-सी 56 के सी 55 के समान इसके कोर-अलोन मोड में कॉन्फिगर किया गया है। यह 360 किलोग्राम वजनी डीएस-एसएआर सेटेलाइट को 5 डिग्री झुकाव और 535 किलोमीटर की ऊंचाई पर निकट-भूमध्यरेखीय कक्षा में लांच करेगा।

डीएस-एसएआर को सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी और एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है। इसका उपयोग सिंगापुर सरकार के भीतर विभिन्न एजेंसियों की सेटेलाइट इमेजरी आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा।

एसटी इंजीनियरिंग इसका उपयोग अपने वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए मल्टी-मॉडल और उच्च प्रतिक्रियाशीलता इमेजरी और भू-स्थानिक सेवाओं के लिए करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow