इस्पात उद्योग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा , कंपनी गेट से सामने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल 

देश और प्रदेश में जहां सरकार है पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई परियोजनाएं बना रही है और आए दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं , वहीं जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की धौला कुआं के समीप एक इस्पात उद्योग द्वारा जमकर नियमों की अवहेलना की जा रही है या यूं कहे कि धौला कुआं स्थित इस वेल्ली आयरन इस्पात उद्योग के लिए सरकार के कायदे कानून कोई भी मायने नहीं रखता

Oct 8, 2023 - 19:23
 0  68
इस्पात उद्योग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा , कंपनी गेट से सामने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल 
इस्पात उद्योग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा , कंपनी गेट से सामने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  08-10-2023
देश और प्रदेश में जहां सरकार है पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई परियोजनाएं बना रही है और आए दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं , वहीं जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की धौला कुआं के समीप एक इस्पात उद्योग द्वारा जमकर नियमों की अवहेलना की जा रही है या यूं कहे कि धौला कुआं स्थित इस वेल्ली आयरन इस्पात उद्योग के लिए सरकार के कायदे कानून कोई भी मायने नहीं रखता है , जिसके चलते उद्योग द्वारा दिन-रात पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। पर्यावरण प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने उद्योग के गेट के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ कर दी है। ग्रामीण अपने नन्हें बच्चों को लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं।
  ग्राम पंचायत प्रधान रामपुर रजनीश चौधरी , आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान , प्रिया और कृष्णा देवी आदि ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को तब तक समाप्त नहीं करेंगे जब तक सरकार द्वारा उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में सचिव हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और डीसी सिरमौर को भी पत्र लिखा है। हड़ताल पर बैठे रामपुर पंचायत के प्रधान रजनीश चौधरी , आम आदमी पार्टी नेता और समाजसेवी नाथूराम चौहान , वार्ड सदस्य मदन सिंह , केवल सिंह , पान सिंह , राहुल चौधरी , कुलदीप सिंह , रविंद्र कुमार , श्याम सिंह , आसाराम , रामकुमार , धीरज कुमार , मनोज , यशपाल और महिला मंडल प्रधान कृष्णा देवी के अलावा कमलेश देवी , चरणों देवी , प्रिया और कांता देवी आदि ने बताया कि उद्योग प्रबंधन की  पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलीभगत है , जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है। 
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार तहसीलदार पांवटा साहिब , एसडीएम पांवटा साहिब और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है , लेकिन उद्योग प्रबंधन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई आज तक अमल में नहीं लाई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि धौला कुआं स्थित यह इस्पात उद्योग पिछले एक दशक से पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है , जिसके चलते साथ लगते गांव के ग्रामीणों को प्रदूषण से होने के चलते चर्म रोग , दमा और खांसी जैसी बीमारियां हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस्पात उद्योग द्वारा अब वैज्ञानिक तरीके से गाड़ियों के टायर  जलाए जाते हैं , जिसका जहरीला धुआं आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि यही नहीं फैक्ट्री का जहरीला केमिकल भी नाले में फेंका जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। साथ ही इस केमिकल युक्त पानी से ग्रामीणों के मवेशी भी बीमार हो रहे हैं। इस बारे में जब उद्योग प्रबंधन से संपर्क किया गया तो उद्योग के निदेशक नवीन कुमार ने बताया कि वह अभी आउट ऑफ़ स्टेशन है और ग्रामीणों की हड़ताल को लेकर उन्हें कोई भी सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्योग द्वारा नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow