उत्तराखंड से सिरमौर के लिए निकले चालदा महासू महारा,सिरमौर के ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पश्मी में प्रवास के लिए चालदा महासू महाराज दसऊ (उत्तराखंड) मंदिर से सोमवार दोपहर बाद बाहर निकले। इसके चलते जहां सिरमौर में ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी है, वहीं जौनसार के दसक गांव और आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों के चेहरे पर मायूसी दिखी

Dec 9, 2025 - 14:03
 0  5
उत्तराखंड से सिरमौर के लिए निकले चालदा महासू महारा,सिरमौर के ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी 

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर    09-12-2025

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पश्मी में प्रवास के लिए चालदा महासू महाराज दसऊ (उत्तराखंड) मंदिर से सोमवार दोपहर बाद बाहर निकले। इसके चलते जहां सिरमौर में ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी है, वहीं जौनसार के दसक गांव और आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों के चेहरे पर मायूसी दिखी। कई भक्तों की आंखों से आंसू बह रहे थे। 

दरअसल, मई 2023 से चालदा महासू महाराज दसऊ मंदिर में विराजमान थे। इससे पूर्व जौनसार के समाल्टा, कोटी-कनासर में भी प्रवास पर रहे थे। हिमाचल सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और ग्रामीण भी पश्मी से दसऊ पहुंचे। उन्होंने दसऊ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उद्योग मंत्री दसऊ में आयोजन में शिरकत करते ने कहा कि पश्मी शिलाई क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल का आगाज शुरू हो गया है, जिसका पिछले पांच वर्ष से इंतजार था। 

दसऊ में चालदा महाराज के दर्शन के लिए पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की भीड़ देखी जा रही थी। चालदा महाराज के वजीर दीवान सिंह राणा ने बताया कि 12 दिसंबर तक महाराज जौनसार के अलग-अलग स्थानों पर प्रवास करेंगे। 13 दिसंबर को हिमाचल में प्रवेश कर द्राबिल में प्रवास रहेगा। 14 दिसंबर को महाराज विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ पश्मी मंदिर में विराजमान होंगे। 

उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से 100 से अधिक पुलिस जवान व गृह रक्षक तैनात किए गए हैं। स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा शिविर और मार्यों पर यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विनम्रता, श्रद्धा, शांतिपूर्ण माहौल में महासू देवता का स्वागत करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow