भारतीय वायुसेना के सबसे भरोसेमंद विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस की अब भारत में ही भारी मरम्मत
भारतीय वायुसेना के सबसे भरोसेमंद विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस की अब भारत में ही भारी मरम्मत, रखरखाव और ओवरहॉल होगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) और अमरीकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने शुक्रवार को एक नए डिफेंस एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) सेंटर की नींव रखी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 09-12-2025
भारतीय वायुसेना के सबसे भरोसेमंद विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस की अब भारत में ही भारी मरम्मत, रखरखाव और ओवरहॉल होगा। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) और अमरीकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने शुक्रवार को एक नए डिफेंस एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) सेंटर की नींव रखी। यह भारत का सबसे आधुनिक एमआरओ प्लांट होगा, जो सिर्फ भारतीय वायुसेना ही नहीं, एशिया-प्रशांत के दूसरे देशों के सी-130जे विमानों की भी सर्विस करेगा।
भारत ने 14 साल पहले 2011 में पहला सी-130जे लिया था। आज हमरे पास ऐसे 12 विमान हैं। इस एमआरओ सेंटर का कंस्ट्रक्शन 2026 में पूरा होने की उम्मीद है। 2027 के शुरू में पहला सी-130जे विमान मरम्मत के लिए आएगा।
यह डिपो-लेवल और हेवी मेंटेनेंस, कंपोनेंट रिपेयर, ओवरहॉल, और स्ट्रक्चरल चेक और टेस्टिंग, स्ट्रक्चरल रेस्टोरेशन और एवियोनिक्स अपग्रेड, इंडियन इंजीनियरों और मेंटेनर्स के लिए एक्सटेंडेड ट्रेनिंग, और सी-130 सप्लाई चेन में इंडियन सप्लायर्स के लिए नए मौके देगी।
लॉकहीड मार्टिन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफि़सर फैंक सेंट जॉन ने कहा कि आज का ग्राउंडब्रेकिंग दिखाता है कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और भारत के साथ हमारा कोलेबोरेशन कितना आगे बढ़ चुका है, और हम साथ मिलकर कहां जा रहे हैं। सात दशकों से ज्यादा समय से, हम भारत के बढ़ते एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस के साथ-साथ आगे बढ़े हैं।
What's Your Reaction?