उपमुख्यमंत्री ने भदसाली में गुरू रविदास सामुदायिक भवन की रखी आधारशिला  

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली निर्वाचन क्षेत्र के गांव भदसाली में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले श्री गुरू रविदास सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी

Mar 13, 2024 - 12:38
 0  5
उपमुख्यमंत्री ने भदसाली में गुरू रविदास सामुदायिक भवन की रखी आधारशिला  

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   13-03-2024

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली निर्वाचन क्षेत्र के गांव भदसाली में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले श्री गुरू रविदास सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होने पर स्थानीय लोगों बड़े आयोजनों के लिए सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि संत श्री गुरू रविदास ने समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व थे तथा उनकी शिक्षाओं को हमें भी ग्रहण करना चाहिए। 

मन्दिर कमेटी के प्रधान मास्टर भगत राम ने समस्त गांववासियों की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा कहा कि उप मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा के विकास के लिए निरंतर नये से नये विकासकार्याें को अंजाम देकर समाज कल्याण की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। 

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली विकास कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, महासचिव हिमाचल कांग्रेस अशोक ठाकुर, हरोली एससी सैल के अध्यक्ष जसपाल जस्सा व सुनिता बग्गा,  बाबा संतोष दास बिट्टू सहित क्षेत्र के व्यक्ति उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow