उपायुक्त अपूर्व देवगन ने श्री मणिमहेश डल झील तक यात्रा कर व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने उत्तरी भारत की प्रसिद्ध, पांच कैलाशौ में से एक, श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं  का जायजा लेने के लिए स्वयं हड़सर से डल झील तक स्थानीय प्रशासन के साथ पैदल यात्रा

Aug 12, 2023 - 11:03
 0  10
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने श्री मणिमहेश डल झील तक यात्रा कर व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

यंगवार्ता न्यूज़ - भरमौर     12-08-2023

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने उत्तरी भारत की प्रसिद्ध, पांच कैलाशौ में से एक, श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं  का जायजा लेने के लिए स्वयं हड़सर से डल झील तक स्थानीय प्रशासन के साथ पैदल यात्रा की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल सहित  सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। 

उपायुक्त ने यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर लगाए जाने वाले लंगरों, ठहरने के स्थानों, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक शौचालयों, सड़क  मार्गो सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का  निरीक्षण किया। 

साथ में उन्होंने  डल झील, गौरी कुंड, सुंदरासी ,धन्छौ आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा  और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । 

मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत उपायुक्त  ने भरमौर में स्थानीय प्रशासन के साथ श्री मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर बैठक भी की। बैठक में उपायुक्त ने मणिमहेश यात्रा की व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन को लेकर विभागों को तय सीमा के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नवीन तंवर,  वन मंडल अधिकारी नरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक चंदेल  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow