छात्रों को दी कराधान कानून एवं जीएसटी की जानकारी रिकांगपिओ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित 

राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर द्वारा जिला के ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में कर मामले एवं जीएसटी विषय पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांग पिओ की प्राचार्य डॉ. पूनम ने की। प्राचार्य डॉ. पूनम ने इस अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी

Nov 21, 2023 - 18:25
 0  9
छात्रों को दी कराधान कानून एवं जीएसटी की जानकारी रिकांगपिओ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  21-11-2023

राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर द्वारा जिला के ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में कर मामले एवं जीएसटी विषय पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांग पिओ की प्राचार्य डॉ. पूनम ने की। प्राचार्य डॉ. पूनम ने इस अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कर से सम्बधित जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं। 
उन्होंने कहा की कर कौटिल्य शास्त्र में भी पढ़ाया गया है और प्राचीनकाल से ही इसका बहुत महत्व रहा है। उन्होंने कहा की कर आजकल हमारी हर प्रकार की करदी का भाग है और इसकी उचित जानकारी होना आवश्यक है। सहायक आयुक्त, कर एवं आबकारी विभाग सुरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित विद्यार्थियों को कर देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा की कर के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जाती हैं। उन्होंने कहा की किसी भी राज्य के विकास में जनता द्वारा दिए गए कर का उपयुक्त प्रयोग कर, देश व राज्य के विकास को गति प्रदान की जाती है। 
उन्होंने कर के महत्व के साथ साथ विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए कर की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा की जिला सतरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी पीढ़ी में कर बारे जागरूकता हेतु आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की चार टीम तथा हिम इंस्टीटयूट ऑफ टीचर एजुकेशन पौण्डा की दो टीमों ने भाग लिया जिसमें राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के बी-कॉम के छात्र वंश नेगी व चिराग नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के बी-कॉम के छात्र अनिशा व रिषभ ठाकुर ने द्वितीय तथा हिम इंस्टीटयूट ऑफ टीचर एजुकेशन पौण्डा के विश्वकर्मा व अर्पिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा 05 हजार रुपये की राशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 04 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 03 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow