एचआरटीसी चालक संजय कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी ने पुलिस से मांगा रिकॉर्ड
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के धर्मपुर डिपो के चालक संजय कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी डीएम विनोद ठाकुर ने पुलिस से रिकॉर्ड मांगा
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 18-01-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के धर्मपुर डिपो के चालक संजय कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी डीएम विनोद ठाकुर ने पुलिस से रिकॉर्ड मांगा है। पुलिस को मामले में मृतक की पत्नी की तरफ से शिकायत मिली है।
इस पर पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। विभागीय जांच में भी पुलिस जांच को शामिल किया जा रहा है। विभागीय जांच अधिकारी शनिवार को मृतक के घर पहुंचेंगे और परिजनों के बयान लेंगे। पुलिस को पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है। इसमें मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
अब आरएफएसएल की बिसरा जांच रिपोर्ट में मौत के सही कारण पता चलेंगे। इस रिपोर्ट को मिलने में समय लग सकता है। इस मामले में पुलिस ने आरएम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक उन्हें जांच में शामिल नहीं किया है। बता दें कि आत्महत्या से पूर्व वायरल वीडियो में चालक संजय कुमार ने आरएम पर प्रताड़ित करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए थे।
चालक की मौत के बाद पत्नी पुष्पा की शिकायत पर औट पुलिस थाना ने केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी डीएम विनोद ठाकुर ने बताया कि वह शनिवार को मृतक परिवार के घर फिर जाएंगे और नियमानुसार जांच पड़ताल की जाएगी। मामले में सभी पक्षों से जानकारी ली जा रही है। डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि मंडी के धर्मपुर में एचआरटीसी कर्मचारी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में निगम प्रबंधन को मिली सूचना में पता चला है कि कर्मचारी ने घरेलू हिंसा को लेकर साल 2022 में भी चिकित्सा अवकाश लिया था। 18 नवंबर 2022 को क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू को भेजे पत्र में उन्होंने घरेलू विवाद का हवाला देते हुए 15 दिनों के चिकित्सा अवकाश का अनुरोध किया था। 7
जनवरी 2025 के अवकाश आवेदन में भी चालक ने घरेलू कलह को कारण बताया है। इससे स्पष्ट है कि कर्मचारी को घर पर घरेलू कलह का सामना करना पड़ रहा था, दस्तावेजों से भी यह साफ हो चुका है।
What's Your Reaction?