चयन आयोग ने पोस्ट कोड 996 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 23 पदों का परिणाम किया घोषित
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 996 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) के 23 पदों का परिणाम घोषित
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-01-2025
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 996 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) के 23 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट 20 नवंबर 2022 को हुआ था। इसमें 1468 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जबकि 1866 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि उसके बाद तमाम आगामी औपचारिकताओं के उपरांत आयोग ने शनिवार को फाइनल परिणाम घोषित किया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च माह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मैट्रिक और जमा दो कक्षा की नियमित और एसओएस की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र अधीक्षक और उप अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी तक आवेदन मांगे हैं।
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च में 10वीं-12वीं कक्षा की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाओं के आयोजन के लिए केंद्र अधीक्षक और उप अधीक्षक 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसी के माध्यम से पात्र शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर शिक्षा बोर्ड विचार नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी के बाद इस लिंक को बोर्ड की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।
What's Your Reaction?