टिप्पर से देवदार के 50 स्लीपर बरामद , गाड़ी छोड़ कर भागे आरोपी , विभाग ने कब्जे में ली लाखों की वन सम्पदा 

सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब वन विभाग द्वारा कांढा के पास देवदार के 50 स्लीपर बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे के करीब बगस्याड़ की तरफ से लकड़ी से भरा टिप्पर बगस्याड़ से कांढा की तरफ आ रहा था , जिसे रोका तो चालक तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति टिप्पर को सडक़ में छोडक़र फरार हो गए

Apr 29, 2025 - 19:12
Apr 29, 2025 - 20:05
 0  45
टिप्पर से देवदार के 50 स्लीपर बरामद , गाड़ी छोड़ कर भागे आरोपी , विभाग ने कब्जे में ली लाखों की वन सम्पदा 

 यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  29-04-2025

सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब वन विभाग द्वारा कांढा के पास देवदार के 50 स्लीपर बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे के करीब बगस्याड़ की तरफ से लकड़ी से भरा टिप्पर बगस्याड़ से कांढा की तरफ आ रहा था , जिसे रोका तो चालक तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति टिप्पर को सडक़ में छोडक़र फरार हो गए। 
जब वन विभाग की टीम ने टिप्पर की तलाशी ली तो उसमें देवदार के 50 स्लीपर निकले, जिसके कोई दस्तावेज नहीं थे। स्लीपरों की मार्केट में कीमत तीन लाख 38 हजार के आसपास बताई जा रही है। 
वन विभाग की ओर से डीएफओ नाचन एसडी कश्यप ने बताया कि रात्रि नाके के दौरान कांढा के पास देवदार के 50 स्लीपर बरामद किए गए हैं। अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लकड़ी व गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow