टिप्पर से देवदार के 50 स्लीपर बरामद , गाड़ी छोड़ कर भागे आरोपी , विभाग ने कब्जे में ली लाखों की वन सम्पदा
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब वन विभाग द्वारा कांढा के पास देवदार के 50 स्लीपर बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे के करीब बगस्याड़ की तरफ से लकड़ी से भरा टिप्पर बगस्याड़ से कांढा की तरफ आ रहा था , जिसे रोका तो चालक तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति टिप्पर को सडक़ में छोडक़र फरार हो गए

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 29-04-2025
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब वन विभाग द्वारा कांढा के पास देवदार के 50 स्लीपर बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे के करीब बगस्याड़ की तरफ से लकड़ी से भरा टिप्पर बगस्याड़ से कांढा की तरफ आ रहा था , जिसे रोका तो चालक तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति टिप्पर को सडक़ में छोडक़र फरार हो गए।
What's Your Reaction?






