खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना कांगड़ , राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में जुटे खिलाड़ी 

राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कांगड़ मैदान दिनभर विविध खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा। जन हर्षोल्लास और सहभागिता के इन आयोजनों में लोगों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इनमें से अनेक आयोजनों में शक्त कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामाजिक जागरूकता को केंद्र में रखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, महिला मंडलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

Apr 29, 2025 - 19:13
 0  6
खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना कांगड़ , राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में जुटे खिलाड़ी 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  29-04-2025
राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कांगड़ मैदान दिनभर विविध खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा। जन हर्षोल्लास और सहभागिता के इन आयोजनों में लोगों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इनमें से अनेक आयोजनों में शक्त कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामाजिक जागरूकता को केंद्र में रखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, महिला मंडलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में डॉग शो, स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रस्साकशी समूह नृत्य , नाटक, चित्रकला , वाद-विवाद तथा महिला मंडलों की खेल प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं। वहीं, पुरुष वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में बढेड़ा की टीम विजेता रही, जबकि विद्युत विभाग की टीम उप विजेता बनी। समारोह में विजयी प्रतिभागियों को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। 
समापन दिवस का मुख्य आकर्षण डॉग शो रहा, जिसका आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। इसमें लगभग 50 से अधिक पशु प्रेमी विभिन्न नस्लों के अपने पालतू कुत्तों के साथ आए। कुत्तों के करतबों एवं स्वास्थ्य मानकों के आधार पर मार्क्स दिए गए। इसमें वेटरनरी पॉलीक्लिनिक, लालड़ी के सर्जन डॉ. मनोज शर्मा, पशु चिकित्सालय, मज़ारा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित शर्मा और वेटरनरी पॉलीक्लिनिक ललड़ी की चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नेहा चौहान ने जज की भूमिका का निर्वहन किया। इस शो में कुत्तों की बड़ी नस्ल श्रेणी में मंजिन्दर सिंह के मेजर नाम के बुली नस्ल के कुत्ते को प्रथम आंका गया। जबकि  गगन जसवाल का गद्दी नस्ल का कुत्ता सारा और बलकार सिंह का  बुली नस्ल का जोड़ा नाम का श्वान तीसरे स्थान पर रहा। मध्यम नस्ल श्रेणी में लक्ष्य के साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते स्काई को प्रथम आंका गया जबकि अमनप्रीत के चार्ली को दूसरे स्थान और रजत के बुल डॉग बोलो को तीसरे स्थान पर आंका गया। 
छोटी नस्ल श्रेणी में वरुण के टॉय पॉम नस्ल के मैक्स को प्रथम, राजन गुलेरिया के दासहूंड नस्ल के जैरी को द्वितीय और गुरप्रीत के शिहत्जु नस्ल के कूकी को तृतीय स्थान पर आंका गया। साथ ही पप्प ऑफ द शो अंश के बुली नस्ल के भोला को चुना गया, जबकि चैम्पियन ऑफ द शॉ पुलिस लाइन झलेड़ा के शाशिपाल डोबरमैन नस्ल का जिप्सी रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ , रोड़ा , बालीवाल , कुठारबीत , गोंदपुर जयचंद , गोंदपुर बल्लां , पूबोवाल , पोलियां बीत , बाथू , बाथड़ी , भटकलां , नंगल कलां , ललड़ी , पालकवाह , नंगल खुर्द के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश दत्त बरवाल , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा , विनोद बिट्टू , एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी , पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow