एचपीयू के मुक्केबाजों ने पुरुष वर्ग की अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा में जीता गोल्ड

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के मुक्केबाजों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित पुरुष वर्ग की अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा में एक गोल्ड समेत दो मेडल जीते

Jan 5, 2024 - 19:11
 0  7
एचपीयू के मुक्केबाजों ने पुरुष वर्ग की अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा में जीता गोल्ड

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     05-01-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के मुक्केबाजों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित पुरुष वर्ग की अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा में एक गोल्ड समेत दो मेडल जीते। वहीं, एचपीयू के पांच मुक्केबाजों ने खेलो इंडिया गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। 

बिलासपुर कॉलेज में पढ़ रहे रोहड़ू के बोबिन चौहान 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड और किन्नौर के आशीष कुमार ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।कोच नवीन चौहान ने बताया कि मेडल विजेताओं के अलावा डोडरा क्वार के आर्यन नेगी, मंडी के हिमांशु और अविनाश चंदेल ने भी अपने-अपने भार वर्ग में सराहनीय प्रदर्शन किया।

पांचों मुक्केबाजों ने खेलो इंडिया गेम्स के अपनी जगह पक्की की है। एचपीयू के कुलपति प्रो. एसपी बंसल, प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा और निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम डाॅ. हरी सिंह ने उम्मीद जताई कि खेलो इंडिया गेम्स में मुक्केबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow