एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर ने 150 लोगों ने करवाया उपचार  

एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल बाता पुल पांवटा साहिब में रविवार को स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल के निदेशक  राजेंद्र प्रकाश चौहान  ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 15 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

Aug 13, 2023 - 20:31
Aug 13, 2023 - 23:23
 0  10
एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर ने 150 लोगों ने करवाया उपचार  
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-08-2023
एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल बाता पुल पांवटा साहिब में रविवार को स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल के निदेशक  राजेंद्र प्रकाश चौहान  ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कहा कि यह शिविर  सुभारती अस्पताल के सौजन्य से लगाया गया। डॉ. के.के.बी.एम सुभारती अस्पताल, झाझरा के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैम्प का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रवि कंसल द्वारा किया गया। चिकित्सकों की टीम में डॉ. सूर्या एवं डॉ. हर्षिता गुप्ता शामिल रही। 
 

नेत्र रोग विभाग की तकनीशियन कुमारी तान्या द्वारा क्षेत्रवासियों की नि:शुल्क आँखों की जांच भी की गई। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा वर्षा ऋतु में होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। इस केम्प में ज्यादातर लोगों को आई-फ्लू , दाद- खुजली, बुखार एवं सर्दी-खांसी-जुखाम-गला दर्द की शिकायत मिली। रोगियों को सुभारती अस्पताल द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

इस शिविर में नर्सिंग स्टाफ रविकांत सिंह चौहान , जन संपर्क अधिकारी सनी कुमार धीमान एवं जमाल मिर्ज़ा एवं फार्मासिस्ट कुमारी कविता तथा अटेंडेंट आशीष का सहयोग रहा। स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र प्रकाश चौहान व डायरेक्टर लखबीर कौर ने समस्त मेडिकल शिविर टीम को सम्मानित किया तथा सुभारती अस्पताल के ओएसडी मार्केटिंग हरीश शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

शिविर के आयोजन में अस्पताल के प्रचार एवं मार्केटिंग प्रमुख एवं पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. प्रशान्त कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा। राजेंद्र प्रकाश चौहान ने कि स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एरो डाइट वर्ल्ड स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी किये जाते है। उन्होंने कहा कि जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं। वही निशुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन क्या जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाएं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow