एसडीएम गुंजीत चीमा की अध्यक्षता में होली मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन 

पाँवटा साहिब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में एक विशेष बैठक नप चेयरपर्सन निर्मल कौर की अध्यक्षता में रखी

Feb 10, 2025 - 19:52
 0  14
एसडीएम गुंजीत चीमा की अध्यक्षता में होली मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     10-02-2025

पाँवटा साहिब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में एक विशेष बैठक नप चेयरपर्सन निर्मल कौर की अध्यक्षता में रखी गई। 

जिसमे एसडीएम और कार्यकारी अधिकारी का पद संभाल रहे गुंजीत चीमा भी विशेष रूप से रहे, यह बैठक होली मेले की तैयारियों को लेकर रखी गई जिसमें आगमी टेंडर रखने कों लेकर चर्चा की गयी। 

कार्यकारी अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि होली मेले कों लेकर 24 तारीख को झूले, प्लाट, लाइटो के टेंडर होने हैँ, मेले में क्या बेहतर और सुधार किया जा सकता है इस पर विशेष चर्चा रही। 

बैठक में चेयरपर्सन सहित वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश कटारिया, पूर्व चेयरपर्सन एवं वर्तमान पार्षद सीमा चौधरी,राजरानी सैनी, दीपक मलनहंस, दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, ममता सैनी समेत मनोनीत पार्षद और जेई, वरिष्ठ लेखाकार बारु राम शर्मा, डाॅ रोहताश नांगिया, मधुकर डोगरी, रविंद्र पाल सिंह, अंजना भंडारी और राजेन्द्र कुमार आदि रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow