ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में ऑटोमेटिक रोटीमेकर मशीन लगने से आसान हुआ काम : जागीर सिंह 

पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा में ऑटोमेटिक रोटीमेकर मशीन लग गई है। जिससे घंटे का काम बस कुछ ही मिनट में बिना वक्त गवाये हो रहा हैं। इसके साथ ही सेवादारों की मेहनत भी बच रही

May 25, 2024 - 15:30
 0  12
ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में ऑटोमेटिक रोटीमेकर मशीन लगने से आसान हुआ काम : जागीर सिंह 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    25-05-2024

पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा में ऑटोमेटिक रोटीमेकर मशीन लग गई है। जिससे घंटे का काम बस कुछ ही मिनट में बिना वक्त गवाये हो रहा हैं। इसके साथ ही सेवादारों की मेहनत भी बच रही है। दरअसल सिख धर्म के सबसे महत्वपूर्ण मूल्यों में से एक जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो.लंगर एक बड़ी सामुदायिक रसोई है जो हर गुरुद्वारे, सिख पूजा स्थल का एक अभिन्न अंग है। 

ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहब की बात की जाए तो यहां पर भी रोजाना हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं और उनके लिए लंगर की पूरी व्यवस्था होती है।  गुरुद्वारा मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि सिख समुदाय के स्वयंसेवकों द्वारा गुरुद्वारा रसोई में पकाए गए भोजन को खाने के लिए कई धर्म के लोग पहुंचते है। 

यहां पका हुआ भोजन सरल और साफ होता है और पवित्र स्थान के फर्श पर बैठाकर लोगों को खिलाया जाता है. लेकिन समय के साथ-साथ अब मशीनी युग शुरू हो गया है तो यहां पर भी हाईटेक मशीन बनाकर सारे कार्य आसान किया जा रहे हैं। ताकि सेवादारों काम आसान हो जाए।

पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा में रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं और लंगर भी करते हैं। अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाना खिलाने के लिए स्वचालित रोटी बनाने की मशीन ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. यह मशीन एक घंटे में 4,000 रोटियां बनाती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow