तेल की कमी के कारण HRTC बस रूट प्रभावित,नाहन डिपो के आधा दर्जन बस रुट आज ठप्प

डीजल पेट्रोल की सप्लाई न होने के बाद अब इसका असर HRTC पर भी दिखने लगा है । नाहन से चलने वाले HRTC के बस रूट अब प्रभावित हुए हैं और यहां मंगलवार को नाहन से चलने वाली करीब आधा दर्जन बस रूट ठप

Jan 2, 2024 - 19:29
 0  30
तेल की कमी के कारण HRTC बस रूट प्रभावित,नाहन डिपो के आधा दर्जन बस रुट आज ठप्प

शाम तक तेल की आपूर्ति न हुई तो खड़ी हो जाएंगी HRTC की दर्जनों बसें

नाहन में HRTC के पास तेल समाप्त, पांवटा में स्टॉक से हो रही आपूर्ति

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     02-01-2024

डीजल पेट्रोल की सप्लाई न होने के बाद अब इसका असर HRTC पर भी दिखने लगा है । नाहन से चलने वाले HRTC के बस रूट अब प्रभावित हुए हैं और यहां मंगलवार को नाहन से चलने वाली करीब आधा दर्जन बस रूट ठप होकर रह गए है। HRTC नाहन बस अड्डा प्रभारी की माने तो शाम तक अगर तेल की आपूर्ति नहीं होती तो भारी संख्या में यहां बस रूट ठप्प होंगे । 

जिसके बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । क्योंकि प्राइवेट बस  चालकों की हड़ताल के चलते बीते 2 दिन से अवागमन प्रभावित हुआ है। एकमात्र HRTC की बस सेवा ही लोगों के लिए वरदान साबित हो रही थी लेकिन अब यह भी तेल की कमी आने के बाद दम तोड़ने लगी है। 

नाहन मुख्य बस अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आज तेल की कमी के कारण आधा दर्जन बस रूट ठप्प हुए हैं । उनके पास बस रूट चलाने के लिए आज शाम तक का तेल ही बकाया बचा है । अगर शाम तक तेल की आपूर्ति नहीं होती तो यहां बुधवार को भारी संख्या में बस रूट प्रभावित हो सकते हैं । 

उन्होंने बताया कि नाहन बस अड्डा में तेल समाप्त हो गया है पांवटा बस अड्डा में स्टॉक से तेल लॉन्ग रूट पर चलने वाली बसों में डलवाया जा रहा है अगर शाम तक आपूर्ति नहीं हो पाती तो बुधवार से बस रूट HRTC  के प्रभावित होना लाजमी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow