कमजोर वित्तीय स्थिति से जूझ रहे एचआरटीसी के लिए लेह-दिल्ली बस रूट संजीवनी हुआ साबित

कमजोर वित्तीय स्थिति से जूझ रहे एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) के लिए लेह-दिल्ली बस रूट संजीवनी साबित हुआ है। महज 95 दिनों में सवा करोड़ रुपये की रिकार्ड कमाई कर यह रूट निगम का सबसे अधिक कमाई वाला रूट बन गया

Sep 25, 2024 - 13:14
 0  1
कमजोर वित्तीय स्थिति से जूझ रहे एचआरटीसी के लिए लेह-दिल्ली बस रूट संजीवनी हुआ साबित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-09-2024

कमजोर वित्तीय स्थिति से जूझ रहे एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) के लिए लेह-दिल्ली बस रूट संजीवनी साबित हुआ है। महज 95 दिनों में सवा करोड़ रुपये की रिकार्ड कमाई कर यह रूट निगम का सबसे अधिक कमाई वाला रूट बन गया है। एचआरटीसी के केलांग डिपो ने 15 जून से इस रूट पर बस का संचालन शुरू किया था। 

इस साल पहली बार 15 सितंबर के बाद भी बस का संचालन जारी है, हालांकि बस अगले कितने दिनों तक चलेगी यह मौसम पर निर्भर करेगा। 15 सितंबर को मौसम खराब होने के बाद एक दिन के लिए बस संचालन रोक दिया था लेकिन बीआरओ से क्लीयरेंस मिलने के बाद 21 सिंतबर के बाद पुन: इस रूट पर बस सेवा बहाल कर दी गई है। 

सैलानियों की संख्या घटने के कारण इन दिनों बस में यात्रियों की संख्या घट गई है। बस अगले कितने दिनों तक चलाई जाए इसके लिए निगम प्रबंधन बस के संचालन की व्यवहार्यता का आंकलन कर रहा है। इस सीजन में केलांग में रात्रि ठहराव बंद करने के बाद बस में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। 

स्थानीय लोगों की मांग पर निगम प्रबंधन ने रात्रि ठहराव बंद किया जिससे यात्रियों का एक दिन सफर कम हो गया और रात्रि ठहराव के खर्चे की भी बचत हुई। अटल टनल रोहतांग से होकर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पहले यह बस दिल्ली से केलांग और केलांग से लेह रूट पर चलती थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow