कसौली में जल्द स्थापित होगी देश की पहली सरकारी स्तर की गुड्स मैन्युफेक्चरिंग लैब  

देशभर में वैक्सीन और सीरम के जन्मदाता केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली में देश की पहली सरकारी स्तर की गुड्स मैन्युफेक्चरिंग (जीएमपी) लैब जल्द स्थापित की जाएगी। इसके लिए सीआरआई कसौली में कवायद चली हुई है। संस्थान ने लैब की अनुमति के लिए आवेदन

Sep 24, 2024 - 13:13
 0  10
कसौली में जल्द स्थापित होगी देश की पहली सरकारी स्तर की गुड्स मैन्युफेक्चरिंग लैब  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    24-09-2024

देशभर में वैक्सीन और सीरम के जन्मदाता केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली में देश की पहली सरकारी स्तर की गुड्स मैन्युफेक्चरिंग (जीएमपी) लैब जल्द स्थापित की जाएगी। इसके लिए सीआरआई कसौली में कवायद चली हुई है। संस्थान ने लैब की अनुमति के लिए आवेदन कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि अनुमति के लिए 99 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। अनुमति मिलते ही लैब स्थापित होने का कार्य शुरू होगा। लैब करोड़ों रुपयों की लागत स्थापित होगी। अभी तक संस्थान के पास आधुनिक जीएमपी लैब की सुविधा नहीं है। ऐसे में कुछ दिक्कतें संस्थान को आ रही हैं। 

गौर रहे कि केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली 117 वर्षों से विभिन्न प्रकार की वैक्सीन व एंटी सीरम का उत्पादन कर रहा है। दवाओं के उत्पादन से करोड़ों मरीजों की जिंदगियां बचा चुका है। हालांकि, कई महत्वपूर्ण वैक्सीन का उत्पादन बंद है। डीपीटी वर्ग की वैक्सीन के उत्पादन के लिए सीजीएमपी अनुरूप सुविधा तैयार की जा रही है। 

जीएमपी लैब तैयार होने के बाद संस्थान में वैक्सीन और एंटी सीरम आधुनिक तकनीक उत्पादित होगा। खास बात यह है कि लैब स्थापित होने के बाद वैक्सीन और एंटी सीरम सही पैरामीटर पर वर्तमान स्थिति के अनुसार तैयार होगी। संस्थान ने लैब तैयार करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को दस्तावेज भेज दिए हैं। अनुमति के बाद लैब को आरएंडटी विंग परिसर में तैयार किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow