पांवटा साहिब में सीटू के बैनर तले आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने निकाली रोष रैली

सीटू जिला सिरमौर ने आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन प्रोजेक्ट पांवटा साहिब ने राष्ट्रीय कमेटी के आह्वाहन पर 23 सितम्बर को काले दिवस के रूप में मनाया।  कफोटा और पांवटा साहिब में 4 श्रम कोड के विरोध और आंगनवाड़ी वर्करज की मांगो के समर्थन मे प्रदर्शन किया। इस कड़ी में 12 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम पांवटा और कफोटा  के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा

Sep 23, 2024 - 19:59
 0  11
पांवटा साहिब में सीटू के बैनर तले आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने निकाली रोष रैली

रविना शर्मा - पांवटा साहिब  23-09-2024

सीटू जिला सिरमौर ने आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन प्रोजेक्ट पांवटा साहिब ने राष्ट्रीय कमेटी के आह्वाहन पर 23 सितम्बर को काले दिवस के रूप में मनाया।  कफोटा और पांवटा साहिब में 4 श्रम कोड के विरोध और आंगनवाड़ी वर्करज की मांगो के समर्थन मे प्रदर्शन किया। इस कड़ी में 12 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम पांवटा और कफोटा  के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। 
प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रोजेक्ट पांवटा की महासचिव देव कुमारी , माया , गुलाबी , निर्मला , माया और सुलोचना ने की। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी यूनियन की प्रोजेक्ट महासचिव देव कुमारी , गुलाबी और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा की केंद्र सरकार की मिनी आंगनवाड़ी वर्करज को बंद करने की जो मंशा है, यूनियन उसका विरोध करती है और साथ ये भी मांग करती है कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों मे काम करने वाली वर्करज का मानदेय तुरंत दिया जाए और इन केंद्रो को अपग्रेड किया जाए। 
यूनियन ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की है कि आंगनवाड़ी वर्करज को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिया जाए। सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के पक्ष मे जो 44 श्रम  कानून बने है , उनको खत्म करके मजदूरों को गुलाम बनाने वाले 4 श्रम  कोड ला रही है। इस कड़ी मे विनीता की अध्यक्षता कफोटा मे भी प्रदर्शन किया गया , पांवटा और कफोटा दोनो जगह प्रदर्शन  में 200 के करीब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow