मंडी जिला में 2508 आबादी देह गांवों में से 2326 गांवों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा : अपूर्व देवगन

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि स्वामित्व योजना के अर्न्तगत मंडी जिला में 2508 आबादी देह गांवों में 2326 गांवों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा हो चुका

Sep 22, 2024 - 10:49
 0  22
मंडी जिला में 2508 आबादी देह गांवों में से 2326 गांवों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा : अपूर्व देवगन

स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी देह गावों के बाशिंदों को दिया जाना है मालिकाना हक

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   22-09-2024

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि स्वामित्व योजना के अर्न्तगत मंडी जिला में 2508 आबादी देह गांवों में 2326 गांवों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि सदर मंडी, बगसाड, औट, पांगना, थाची, चच्योट, पधर, करसोग, बल्ह, बलद्वाड़ा और रिवालसर में ड्रोन सर्वें का कार्य किया जा रहा है, अन्य सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना में आबादी देह में परिवारों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। इससे आबादी देह में रहने वालों को जमीन का अधिकार मिलने से उनकी बहुत समस्याएं हल होंगी।  

उपायुक्त ने यह जानकारी शनिवार को डीआरडीए हॉल में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। बैठक में जिला मंडी के एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow