अमरीका पहुंचने पर पीएम मोदी का फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमरीका यात्रा के तहत फिलाडेल्फिया पहुंचे। फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अमरीका के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एथन रोसेनजवेग ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया

Sep 22, 2024 - 13:34
 0  18
अमरीका पहुंचने पर पीएम मोदी का फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत

न्यूज़ एजेंसी - वाशिंगटन   22-09-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमरीका यात्रा के तहत फिलाडेल्फिया पहुंचे। फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अमरीका के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एथन रोसेनजवेग ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। अमरीका के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल का पद राजदूत और सहायक विदेश मंत्री के समकक्ष होता है। 

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और न्यूयार्क में भारत के कांसुलेट जनरल बिनय श्रीकांत प्रधान भी मौजूद रहे। फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर भारतीय प्रवासी समुदाय ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से स्वागत किया।

अमरीका के विभिन्न शहरों से भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रवासी समुदाय के लोगों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। नरेंद्र मोदी बतौर पीएम अब तक आठ बार अमरीका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा पर हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर तक अमरीका के दौरे पर रहेंगे। तीन दिनों की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री डेलावेयर में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow