एसएफआई की संजौली कॉलेज इकाई ने 6 घंटे किया प्रदर्शन, पुलिस की मौजूदगी में लगीं कक्षाएं 

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में हंगामे और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की ओर से की गई धक्कामुक्की, बदसलूकी के मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल डॉ. भारती भागड़ा की लिखित शिकायत पर छह विद्यार्थियों के खिलाफ केस दर्ज

Sep 22, 2024 - 15:33
 0  4
एसएफआई की संजौली कॉलेज इकाई ने 6 घंटे किया प्रदर्शन, पुलिस की मौजूदगी में लगीं कक्षाएं 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   22-09-2024

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में हंगामे और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की ओर से की गई धक्कामुक्की, बदसलूकी के मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल डॉ. भारती भागड़ा की लिखित शिकायत पर छह विद्यार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, कॉलेज में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कक्षाएं लगीं। 

सुबह दस बजे से परिसर के बाहर पुलिस जवान तैनात रहे। वहीं, सुबह दस बजे से दो बजे तक छह घंटे एसएफआई की संजौली कॉलेज इकाई ने धरना-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान मुख्य गेट पर पुलिस के जवान और कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्टाफ तैनात रहा।

एक-एक छात्र-छात्राओं के आई कार्ड देख कर परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई। परिसर में हंगामा करने पर शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने पांच विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया था। उसके बाद पुन: जारी निष्कासन के आदेशों में छह विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। इनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। 

इस निष्कासन के विरोध में शनिवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर सुबह दस से दो बजे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान गेट पर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य से बात करनी चाही। पुलिस ने उन्हें परिसर में प्रवेश करवाया। 

पुलिस की ओर से एएसपी एसएफआई के छात्र नेताओं के साथ कॉलेज परिसर में आए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत कर परिसर के माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की।

निष्कासन के विरोध में शनिवार को धरने पर बैठे एसएफआई की संजौली कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं की कॉलेज प्रशासन ने कोई बात नहीं सुनीं। इकाई के अध्यक्ष प्रवेश और सचिव अंशुल ने कहा कि छह छात्रों के निष्कासन को वापस लिया जाए। यदि निष्कासन रद्द नहीं किया गया, तो एसएफआई छात्रों को साथ लेकर कॉलेज प्रशासन का घेराव करेगी और आंदोलन को और तेज करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow