मेलियों गांव में वित्तीय साक्षरता व डिजीटल कैंप का आयोजन, लोगों को बीमा योजना के बारे में किया जागरूक

ग्राम मेलियों, माजरा के नाबार्ड तथा हिमाचल प्रदेश शाखा राज्य सहकारी बैंक की शाखा माजरा के सौजन्य से एवं रिजर्व बैंक केआदेशानुसार 1 वित्तीय साक्षरता व डिजिटल कैम्प का आयोजन

Sep 22, 2024 - 10:40
Sep 22, 2024 - 10:42
 0  23
मेलियों गांव में वित्तीय साक्षरता व डिजीटल कैंप का आयोजन, लोगों को बीमा योजना के बारे में किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    22-09-2024

ग्राम मेलियों, माजरा के नाबार्ड तथा हिमाचल प्रदेश शाखा राज्य सहकारी बैंक की शाखा माजरा के सौजन्य से एवं रिजर्व बैंक केआदेशानुसार 1 वित्तीय साक्षरता व डिजिटल कैम्प का आयोजन किया गया।

इस शिविर में मेलियो ग्राम की महिलाओं को बैंक में चल रही विभिन्न बचत ऋण  व बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।  समस्त महिलाओं को ऋण योजना की जानकारी दी गई, आजकल बैंको में वित्तीय फ्रॉड से बचने के बारे में व सतर्क रहने को कहा गया। इतना ही नहीं मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को शेयर न करने की सलाह दी गई। 

इस दौरान बैंक से संबंधित जानकारी  सहायक  प्रबंधक  सुशील कुमार वसयोगी तपेंद्र द्वारा  दी गई शिविर के आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow