कार्रवाई : टिकट मशीन से छेड़छाड़ कर फर्जी टिकट बनाने वाला एसआरटीसी का कंडक्टर बर्खास्त

आखिरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टिकट मशीन से छेड़छाड़ करने वाले बस कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अंबाला से बद्दी आ रही एचआरटीसी की बस में बस के परिचालक ने करीब 45 से अधिक सवारियों की फर्जी टिकट बनाकर 4500 रुपए वसूल लिए थे

Jan 19, 2024 - 18:24
 0  125
कार्रवाई : टिकट मशीन से छेड़छाड़ कर फर्जी टिकट बनाने वाला एसआरटीसी का कंडक्टर बर्खास्त
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-01-2024
आखिरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टिकट मशीन से छेड़छाड़ करने वाले बस कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अंबाला से बद्दी आ रही एचआरटीसी की बस में बस के परिचालक ने करीब 45 से अधिक सवारियों की फर्जी टिकट बनाकर 4500 रुपए वसूल लिए थे , जिसके चलते एचआरटीसी ने कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई है। 
बताते हैं कि अंबाला से बद्दी आ रही एचआरटीसी की बस में जब एचटीसी की फ्लाइंग स्वायड में निरीक्षण किया तो 45 यात्रियों के पास फर्जी टिकटें  पाई गई , इन सवारियों से कंडक्टर ने करीब 4500 रुपए वसूल रखे थे। बताते हैं कि निरीक्षण टीम को कंडक्टर टिकटों का हिसाब नहीं दे पाया। जब फ्लाइंग टीम ने कंडक्टर से टिकट मशीन से टिकट न काटने के बारे में पूछा तो कंडक्टर ने टिकट मशीन के खराब होने का हवाला दिया , लेकिन वह ठोस कारण नहीं बता पाया।  जिसके चलते फ्लाइंग स्क्वायड ने अपनी रिपोर्ट एचआरटीसी के तारा देवी स्थित एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को दी। 
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जांच पड़ताल करने के बाद परिचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उसे व्यक्तिगत सुनवाई का मौका भी दिया। बताते हैं कि कंडक्टर की ओर से जो दलीलें दी गई वह पूरी तरह तथ्यहीन और आधारहीन थी जिस पर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणु ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन करने के चलते बस कंडक्टर को उसकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला के मंडलीय प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि निगम के परिचालक द्वारा टिकट मशीन से छेड़छाड़ कर साढ़े  हजार रुपए की फर्जी टिकट जारी की थी। 
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कंडक्टर की सेवाएं समाप्त की गई है। मंडलीय प्रबंधक ने बताया कि आरएम की रिपोर्ट के बाद कंडक्टर को नोटिस जारी किया गया था और उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था , लेकिन कंडक्टर द्वारा द्वारा जो तथ्य दिए गए हैं वह पूरी तरह आधारहीन थे जिसके चलते अनुबंध नियमों का उल्लंघन करने पर कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए उसकी सेवाओं को समाप्त किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow