कुल्लू और लाहौल में बारिश से जनजीवन प्रभावित,परीक्षा देने पहुंचे  हजारों विद्यार्थी  

जिला कुल्लू और लाहौल में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला कुल्लू में दो दिनों बारिश का दौर जारी है। खासकर रात से मूसलाधार बारिश होने से ब्यास नदी के साथ सरवरी खड्ड का जलस्तर एकाएक बढ़ गया

Mar 2, 2024 - 13:33
 0  7
कुल्लू और लाहौल में बारिश से जनजीवन प्रभावित,परीक्षा देने पहुंचे  हजारों विद्यार्थी  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    02-03-2024

जिला कुल्लू और लाहौल में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला कुल्लू में दो दिनों बारिश का दौर जारी है। खासकर रात से मूसलाधार बारिश होने से ब्यास नदी के साथ सरवरी खड्ड का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। छरूडू के पास भूस्खलन होने से कुल्लू-मनाली वामतट बंद हो गया है। 

भुंतर मणिकर्ण सड़क में जगह जगह भूस्खलन हुआ है।बर्फबारी व बारिश से जिला में कई सड़कों के साथ कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। भारी बारिश के बीच शनिवार को हजारों विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। 

मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ लगते हनुमानी बाग और खोरीरोपा में सरवरी खड्ड का पानी पार्किंग और फुब्टपाथ पर बह रहा है। पार्किंग में निजी स्कूल बस के साथ दस से 15 छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं। वहीं, हनुमानी बाग तथा खोरीरोपा होकर ढालपुर पहुंचने वाले दोनों पैदल रास्ते भी बंद हो गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow