कुल्लू के आनी न्यू बस स्टैंड के समीप पलक झपकते ही एक-एक कर गिरे कई भवन 

कुल्लू के आनी के न्यू बस स्टैंड के समीप एक-एक करके लगभग आधा दर्जन मकान जमींदोज हो गए। फिलहाल एक भवन को अभी भी खतरा बना हुआ है। भारी बारिश के चलते इन भवनों में दरारें आ गई थी, जिसके चलते करीब 3 दिन पहले ही भवनों को खाली करवाया गया था

Aug 24, 2023 - 18:00
 0  164
कुल्लू के आनी न्यू बस स्टैंड के समीप पलक झपकते ही एक-एक कर गिरे कई भवन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-08-2023
कुल्लू के आनी के न्यू बस स्टैंड के समीप एक-एक करके लगभग आधा दर्जन मकान जमींदोज हो गए। फिलहाल एक भवन को अभी भी खतरा बना हुआ है। भारी बारिश के चलते इन भवनों में दरारें आ गई थी, जिसके चलते करीब 3 दिन पहले ही भवनों को खाली करवाया गया था। 
फिलहाल जान-माल का अभी पता नहीं चल पाया। यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। 
घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पर पहुंची और जांच की। फिलहाल प्रशासन की ओर से घटना में किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है। एक मकान को आज सुबह ही खाली करवाया गया था जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। 
बता दें कि हिमाचल की राजधानी शिमला व प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शिमला में 14 अगस्त को भूस्खलन का भयावह मंजर देखने को मिला था। 
इसके अलावा मंडी जिले व अन्य जगहों पर बादल फटने व बाढ़ की लगातार घटनाएं हो रही हैं, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं और कई दहशत में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow