कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में कृषकों के लिए प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर आयोजित
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर में 15 अगस्त को सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित किया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त को संपन्न हो गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि हमारा अतीत रासायनिक पदार्थों के माध्यम से पैदावार बढ़ाने पर केंद्रित था

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-08-2025
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर में 15 अगस्त को सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित किया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त को संपन्न हो गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि हमारा अतीत रासायनिक पदार्थों के माध्यम से पैदावार बढ़ाने पर केंद्रित था , आज हम मिट्टी के स्वास्थ्य , मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसके परिणामों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती में महिला प्रतिभागियों की भागीदारी की सराहना की और उनसे इस प्रशिक्षण शिविर में अर्जित ज्ञान को किसानों तक पहुंचाने का आग्रह किया।
What's Your Reaction?






