कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में कृषकों के लिए प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर आयोजित 

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर में 15 अगस्त को सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित किया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त को संपन्न हो गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि हमारा अतीत रासायनिक पदार्थों के माध्यम से पैदावार बढ़ाने पर केंद्रित था

Aug 15, 2025 - 19:03
 0  7
कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में कृषकों के लिए प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  15-08-2025

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर में 15 अगस्त को सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित किया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त को संपन्न हो गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि हमारा अतीत रासायनिक पदार्थों के माध्यम से पैदावार बढ़ाने पर केंद्रित था , आज हम मिट्टी के स्वास्थ्य , मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसके परिणामों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती में महिला प्रतिभागियों की भागीदारी की सराहना की और उनसे इस प्रशिक्षण शिविर में अर्जित ज्ञान को किसानों तक पहुंचाने का आग्रह किया। 
उन्होंने कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन ( सीआरपी ) जैसी पहल को प्राकृतिक खेती मिशन का एक प्रमुख घटक बताया , जिसके माध्यम से चयनित सीआरपी को कृषि सलाहकार और सामुदायिक स्तर पर प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन एवं अन्य किसानों के मार्गदर्शन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विशेषज्ञ सत्रों में प्राकृतिक खेती से संबंधित आधारभूत और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया है जो भविष्य में उन्हें इस दिशा में व्यावहारिक  कार्यकुशलता प्रदान करेगा। कृषि विभाग जिला सिरमौर की आत्मा परियोजना के परियोजना निदेशक डॉ. साहब सिंह ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत नियुक्त कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के महत्व और उनकी सहभागिता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती मिशन के सफल क्रियान्वयन में उनकी भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। 
उन्होंने पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सीआरपी और अधिक  व्यावहारिकता के साथ अपने अपने क्षेत्रों में किसानों को प्राकृतिक खेती से संबंधित विषय में प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए और अधिक उत्साह और कर्मठता के साथ कार्य करेंगे। मानव समाज के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हितकारी इस मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी किसानों को काशीपुर निवासी उन्नतशील किसान रणजीत सिंह और कृषि विभाग के भंगानी स्थित प्राकृतिक खेती मॉडल फार्म का  भ्रमण भी करवाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों के रोपण।के द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर को स्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow