केंद्र सरकार ने उद्योगों को राहत देने के लिए 155.64 करोड़ की सब्सिडी की जारी

केंद्र सरकार ने उद्योगों को राहत देने के लिए 155.64 करोड़ की सबसिडी जारी की है। प्रदेश के करीब 135 उद्योगों को 155.64 करोड़ कर सबसिडी दी जाएगी

Oct 1, 2023 - 13:59
 0  11
केंद्र सरकार ने उद्योगों को राहत देने के लिए 155.64 करोड़ की सब्सिडी की जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-10-2023

केंद्र सरकार ने उद्योगों को राहत देने के लिए 155.64 करोड़ की सबसिडी जारी की है। प्रदेश के करीब 135 उद्योगों को 155.64 करोड़ कर सबसिडी दी जाएगी। उद्योग भवन दिल्ली से सबसिडी के रूप में 155 करोड़ 6475718 रुपए एचपीएसआईडीसी को जारी किए है। 

औद्योगिक विकास योजना 2017 के तहत क्रेडिट तक पहुंच के लिए केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन के भुगतान के लिए 155 करोड़ 64 लाख 75 हजार 718 रुपए की राशि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 135 लाभार्थी इकाइयों के लिए ये राशि जारी की गई है।

यह सब्सिडी इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट स्कीम 2017 की है भारत सरकार ने लंबे समय से ये पैसा जारी नहीं किया था और सरकार लगातार मामला उठा रही थी। उद्योग विभाग को केंद्र से पैसा आने का पत्र मिल गया है और इस राशि को एचपी एसआईडीसी को ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पहले से स्थापित हो चुके उद्योगों को यह पैसा जारी हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow