केंद्र सरकार लोगों को महंगाई से दिलाएगी राहत , जनता को 25 रुपये किलो बेचेगा चावल 

यदि केंद्र सरकार की महंगाई से निजात दिलाने वाली योजना धरातल पर उत्तरी तो आने वाले समय में देश के करोड़ों लोगों को महंगाई से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने के लिए देश की करोड़ जनता को आटा और दाल के बाद अब सस्ते चावल देने की योजना बनाई जा रही

Dec 27, 2023 - 19:18
 0  15
केंद्र सरकार लोगों को महंगाई से दिलाएगी राहत , जनता को 25 रुपये किलो बेचेगा चावल 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  27-12-2023
यदि केंद्र सरकार की महंगाई से निजात दिलाने वाली योजना धरातल पर उत्तरी तो आने वाले समय में देश के करोड़ों लोगों को महंगाई से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने के लिए देश की करोड़ जनता को आटा और दाल के बाद अब सस्ते चावल देने की योजना बनाई जा रही है। 
बताते है कि केंद्र सरकार द्वारा पहले देश के लोगों को सस्ती दरों पर भारत आटा और भारत दाल उपलब्ध करवाया जा रहा है और अब इसके बाद केंद्र सरकार भारत ब्रांड के तहत ही सस्ती दरों पर चावल बेचने की योजना बना रही है। बताते हैं कि केंद्र सरकार ₹25 प्रति किलोग्राम के हिसाब से लोगों को चावल मुहैया करवाएगी। 
देश में बढ़ रही महंगाई से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अब देश की जनता को सरकार की एजेंसियों की मार्फत ₹25 किलोग्राम की दर से राइस बेचा जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार भारत ब्रांड चावल भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन संघ ( नेफेड ) राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ( एनसीएफ ) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से इसकी बिक्री करवाएगी। 
सरकारी अधिकारी ने बताया कि चावल की बढ़ रही कीमतों को काबू रखने के लिए केंद्र सरकार ने ₹25 किलोग्राम के हिसाब से चावल बेचने का फैसला लिया है। यदि केंद्र सरकार द्वारा ₹25 किलोग्राम के हिसाब से चावल मुहैया करवाए जाते हैं तो देश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी , क्योंकि मार्केट में इस समय चावल 40 और 45 से प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है जो देश की जनता पर भारी बोझ है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow