तीन करोड रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी फरार , पुलिस के पास पहुंचे निवेशक 

हिमाचल प्रदेश में आये दिन नई फाइनेंस कंपनियां खुल रही है और कई मर्तबा फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोगों को करोड़ों रुपए का चूना भी लगाया जाता है। बावजूद इसके भी लोग इन फाइनेंस कंपनियों में निवेश करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिमला जिला के रामपुर के नजदीक डकोलड में सामने आया। जहां एक फाइनेंस कंपनी लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है

Dec 27, 2023 - 19:06
 0  125
तीन करोड रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी फरार , पुलिस के पास पहुंचे निवेशक 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-12-2023
हिमाचल प्रदेश में आये दिन नई फाइनेंस कंपनियां खुल रही है और कई मर्तबा फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोगों को करोड़ों रुपए का चूना भी लगाया जाता है। बावजूद इसके भी लोग इन फाइनेंस कंपनियों में निवेश करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिमला जिला के रामपुर के नजदीक डकोलड में सामने आया। जहां एक फाइनेंस कंपनी लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है। 
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि करीब 5 साल पहले इस कंपनी ने यहां पर कार्यालय खोला था जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया गया था। इस सोसायटी में कुछ स्थानीय लोगों को निवेशकों से पैसे रोजाना एकत्रित करने के लिए रखा गया। एक निवेशक की करीब सवा लाख रुपये से ज्यादा की राशि कंपनी के पास बकाया है। 
 
स्थानीय लोगों में नवीन भलुनी और चेवांग दोर्जे ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी रोजाना उनसे पैसे एकत्रित करते थे , लेकिन पिछले 9 महीने से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इस मामले को लेकर चेवांग दोर्जे , सोनू कुमार , रवि बहादुर , अनिता , रवीना , कमला देवी , सुषमा , उमादत्त , पूजा , सोनू कुमारी , अनीता और चंद्रशेखर ने थाना में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। 
गौर हो कि रामपुर के नजदीक डकोलड में यह फाइनेंस कंपनी पिछले 4 वर्ष से कार्य कर रही थी। इस फाइनेंस कंपनी के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला था जो प्रतिदिन स्थानीय व्यापारियों से कलेक्शन करते थे और पिछले 5 साल से यह कंपनी यहां पर चल रही थी , लेकिन अचानक कुछ समय से कंपनी का कार्यालय बंद पड़ा है और कंपनी करीब 3 करोड रुपए लेकर फरार हो गई है। 
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow