पुराना जुंन्गा रूट पर तुरंत बहाल की जाए बसें,जनता में एचआरटीसी के प्रति रोष व्याप्त 

होली पर जुन्गा में बस के चालक परिचालक के साथ हुई मारपीट के उपरांत एचआरटीसी शिमला ने पुराना जुन्गा के लिए जाने वाली सभी बसें बंद कर दी गई है जिस बारे जुन्गा क्षेत्र की जनता में एचआरटीसी के प्रति गहरा रोष

Mar 28, 2024 - 21:20
 0  6
पुराना जुंन्गा रूट पर तुरंत बहाल की जाए बसें,जनता में एचआरटीसी के प्रति रोष व्याप्त 

शरारती तत्वों की वजह से बसें बदं करना उचित नहीं -चालक परिचालक को प्रदान की जाए सुरक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-03-2024

होली पर जुन्गा में बस के चालक परिचालक के साथ हुई मारपीट के उपरांत एचआरटीसी शिमला ने पुराना जुन्गा के लिए जाने वाली सभी बसें बंद कर दी गई है जिस बारे जुन्गा क्षेत्र की जनता में एचआरटीसी के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। 

जुन्गा के पंकज सेन, पूर्व बीडीसी सदस्य सीमा सेन, कमल शर्मा, रामलाल, राकेश वर्मा, तरूण वर्मा, मनोज वर्मा सहित अनेक बुद्धिजीजीवी ने संयुक्त बयान में कहा कि एचआरटीसी का यह निर्णय बिल्कुल जनविरोधी  है जिससे क्षेत्र के विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 इन्होने बताया कि बीते कई वर्षों से इस रूट पर पांच बसे चल रही थी जिसे चंद शरारती तत्वों की वजह से बंद करना तर्कसंगत नहीं है । पंकज सेन ने कहा कि चालक परिचालक भी सामाजिक प्राणी है जोकि दिन रात डियूटी देकर समाज की सेवा कर रहे हैं। 

होली वाली घटना के उपरांत यदि चालक परिचालक इस रूट पर चलने से अपने आपकों असुरक्षित महसूस कर रहे हैंे तो इस  दो किलोमीटर के रूट  में इन्हें  पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। 

पंकज सेन ने आरएम एचआरटीसी शिमला के बयान को तर्कहीन बताते हुए कहा कि स्थानीय पंचायत प्रधान और  विधायक के पास कोई प्रशासनिक शक्तियां नहीं जिससे वह चालक परिचालक को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। उन्होने परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि वाया पुराना की ओर से चलने वाली सभी एचआरटीसी की बसों को तुरंत प्रभाव से आरंभ किया जाए और इस रूट पर चलने वाले चालक परिचालको को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि इस क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

एचआरटीसी शिमला यूनिट -3 के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा से जब इस बारे बता की गई तो उन्होने बताया कि पुराना जुन्गा रूट पर पुनः बस सेवा आरंभ करने के लिए जब तक स्थानीय प्रधान अथवा विधायक चालक परिचालक की सुरक्षा की जिम्मेवारी नहीं लेते हैं तब तक इस रूट पर बसे ंचलाना जोखिम भरा कार्य है क्योंकि इस रूट पर चलने के लिए सभी चालक परिचालक मना कर रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow