क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में दुबई भागे दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में दुबई भागे दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी चल रही है। पुलिस एसआईटी इस मामले को मजबूती के साथ हाईकोर्ट में रखने जा रही

Dec 16, 2023 - 14:06
 0  57
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में दुबई भागे दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     16-12-2023

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में दुबई भागे दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी चल रही है। पुलिस एसआईटी इस मामले को मजबूती के साथ हाईकोर्ट में रखने जा रही है। दोनों आरोपियों में मंडी का सुभाष और मेरठ का इंजीनियर हैं। 

2500 करोड़ रुपये के इस ठगी मामले में चार मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। इनमें हेमराज, अभिषेक और सुखदेव पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं, मेरठ के इंजीनियर ने ठगी के चार सॉफ्टवेयर तैयार किए है।

करोड़ों रुपये की इस ठगी के मामले में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन आरोपियों के खिलाफ चार्चशीट तैयार हो रही है। एसआईटी ने इसको लेकर अभियोजन विभाग से मंजूरी मांगी है। 

इसी सप्ताह इसे जिला कोर्ट शिमला में दायर किया जाना है। उल्लेखनीय है कि मेरठ के इंजीनियर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उत्तर प्रदेश में चार बार दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। अब हिमाचल पुलिस को जानकारी मिली है कि यह आरोपी भी दुबई भाग गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow