खिंदड़ी ज्वेलर्स के लकी ड्रॉ की विजेता बनी वीना शर्मा , इनाम में जीती स्कूटी 

कहते हैं कि समय और किस्मत का कोई भी पता नहीं होता है की कब बदल जाए। जब समय आता है तो ऐसा लगता है कि मानो उसका सपना साकार हुआ है। ऐसा ही कारनामा जिला मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड के समीप की रहने वाली वीना शर्मा के साथ हुआ , वीना शर्मा ने खिंदड़ी ज्वेलर्स  के मेगा लकी ड्रा में स्कूटी जीत कर सबको हैरान कर दिया

Jan 5, 2024 - 19:50
 0  100
खिंदड़ी ज्वेलर्स के लकी ड्रॉ की विजेता बनी वीना शर्मा , इनाम में जीती स्कूटी 
खिंदड़ी ज्वेलर्स के लकी ड्रॉ की विजेता बनी वीना शर्मा , इनाम में जीती स्कूटी 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-01-2024
कहते हैं कि समय और किस्मत का कोई भी पता नहीं होता है की कब बदल जाए। जब समय आता है तो ऐसा लगता है कि मानो उसका सपना साकार हुआ है। ऐसा ही कारनामा जिला मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड के समीप की रहने वाली वीना शर्मा के साथ हुआ , वीना शर्मा ने खिंदड़ी ज्वेलर्स  के मेगा लकी ड्रा में स्कूटी जीत कर सबको हैरान कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय नाहन स्थित  खिंदड़ी ज्वेलर्स ने दिवाली के मौके पर दिवाली मेगा ऑफर लक्की ड्रा कूपन जारी किया था जिसके चलते खिंदड़ी ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों को आभूषणों की खरीदारी पर लक्की कूपन जारी किए थे। 
दिवाली के दौरान यह लकी कूपन सैकड़ों ग्राहकों को दिए गए थे , लेकिन किस्मत सब की एक जैसी नहीं होती। गुरुवार देर शाम को खिंदड़ी ज्वेलर्स छोटा चौक नाहन में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें जिला मुख्यालय नाहन के बस स्टैंड के समीप के रहने वाली वीना देवी की ईनाम में स्कूटी निकली। खिंदड़ी ज्वेलर्स नाहन के निदेशक दीपक खिंदड़ी और प्रत्यूष  खिंदड़ी ने बताया कि खिंदड़ी ज्वेलर्स की दिवाली मेगा ऑफर में सैकड़ो ग्राहकों को लकी ड्रा के कूपन दिए गए थे। उन्होंने कहा कि इस लकी ड्रा में कईयों की किस्मत चमकी है। लकी ड्रा में नाहन की वीना शर्मा के स्कूटी निकली है जिसकी चाबियां देर शाम को वीना शर्मा को सौंपी गई। 
वहीं कूपन नंबर 265 में चमन लाल को रेफ्रिजरेटर मिला , जबकि कूपन नंबर 133 के तहत प्रियंका चौहान को वॉशिंग मशीन मिली , 114 कूपन संख्या वाले सौरभ एलईडी विजेता बने। इसके अलावा तनु मोहिल जिसका कूपन नंबर 213 था उसने स्मार्टफोन जीता है। वही अंशुल शर्मा , रजनी , आरती सोलंकी , इधा पराशर और कमलेश मिश्रा ने मिक्सर जीता , जबकि गोपाल चंद , शिखा संख्यान , सूर्य देव , नीरू शर्मा और गुमान सिंह को ब्लूटूथ स्पीकर इनाम स्वरूप दिया गया। 
इसके अलावा चांदी के सिक्के जीतने वाले श्यामा शर्मा , सुरेंद्र ,  कमला , सुंदर सिंह और नेत्र सिंह आदि बने। खिंदड़ी ज्वेलर्स  के सीएमडी दीपक खिंदड़ी ने बताया कि दिवाली लकी ड्रा ऑफर में सैकड़ो ग्राहकों को कूपन दिए गए थे। उन्होंने कहा कि खिंदड़ी ज्वेलर्स  कई दशकों से आभूषणों का व्यापार करता है जिसके चलते वह ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरे है। दीपक खिंदड़ी ने कहा कि उन्होंने कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया है जिसके चलते वह आज भी ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow