खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। धारटीधार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने किया

Oct 7, 2023 - 13:05
 0  11
खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

7 से 11 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 60 टीमें ले रही हिस्सा

मेडिकल कॉलेज और लेबर ऑफिस नाहन की टीम के बीच हुआ पहला मैच

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     07-10-2023

खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। धारटीधार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने किया। 7 से 11 अक्टूबर तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 60 टीमें हिस्सा ले रही है।

ऐतिहासिक चौहान मैदान नाहन में शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज तथा लेबर ऑफिस नाहन की टीम के बीच खेला गया। लेबर ऑफिस की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 

प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नरेंद्र तोमर ने खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ शुरू की गई इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने आयोजनों की सराहना की और सभी टीमों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष होने के नाते युवाओं को रैश ड्राइविंग करने से बचने का भी आह्वान किया। रैश ड्राइविंग करने वाला न केवल खुद की जान को जोखिम में डालता है बल्कि अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना जीवन में एक बार होती है परंतु उस दुर्घटना से पूरा परिवार बिखर जाता है। इसके साथ-साथ उन्होंने बढ़ते नशे के खिलाफ ग्रामीण स्तर पर एक जन आंदोलन शुरू करने का युवाओं से आह्वान किया ताकि युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow