गंगोत्री से जल कलश यात्रा पहुंची हरिद्वार, काठमांडू तक पहुंचेगी यात्रा
गंगोत्री से जल कलश लेकर गंगोत्री मंदिर के रावल शिव प्रकाश हरिद्वार पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े पहुंचे जहां पर कलश यात्रा का मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में भाव्य अभिनंदन किया
न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार 07-11-2024
गंगोत्री से जल कलश लेकर गंगोत्री मंदिर के रावल शिव प्रकाश हरिद्वार पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े पहुंचे जहां पर कलश यात्रा का मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में भाव्य अभिनंदन किया गया।
कलश को मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में स्थापित किया गया यह कलश यात्रा गंगोत्री से शुरू होकर काठमांडू तक पहुंचेगी अगले पड़ाव मे लखनऊ बरेली तथा देश के अन्य प्रांतों के लिए कलश यात्रा प्रस्थान करेगी।
मां गंगा का पावन जल कलश इस शोभा यात्रा के माध्य इस कलश यात्रा के माध्यम से भ्रमण करते हुए तथा सनातन का शंखनाद करते हुए बरेली लखनऊ होते हुए भगवान पशुपतिनाथ के दरबार में पहुंचेगी।
11000 लीटर का यह सबसे बड़ा कलश विगत कई वर्षों से कलश यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने से होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचता है तथा हिंदुत्व के साथ-साथ सनातन की एकता एवं अखंडता को स्थापित करता है।
What's Your Reaction?