हिमाचल प्रदेश में अब सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की दी जाएगी सुविधा
हिमाचल प्रदेश की सहकारी समितियों में अब लोगों की बेहतर सुविधाओं के लिए सोसाइटियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी। जबकि इससे पहले लोग समिति का लाभ लेने व पैसा निकालने के लिए खाते की कॉपी का उपयोग करते
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 07-11-2024
हिमाचल प्रदेश की सहकारी समितियों में अब लोगों की बेहतर सुविधाओं के लिए सोसाइटियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी। जबकि इससे पहले लोग समिति का लाभ लेने व पैसा निकालने के लिए खाते की कॉपी का उपयोग करते थे, लेकिन अब सोसायटी के सदस्य बैंकों की तरह ही अपनी सोसायटी से पैसा निकलवा माइक्रो एटीएम का उपयोग कर सकेंगे।
सोसायटी में यह सुविधा केंद्र की ओर से दी जा रही है। सहकारी समितियों में हो रहे आधुनिकीकरण के तहत पिछले ही माह केंद्र की ओर से प्रदेश की सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की स्कीम को लांन्च किया है। माइक्रो एटीएम का उपयोग लोग सहकारी सभाओं में रखी गई पॉश मशीन के माध्यम से कर सकेंगे।
प्रदेश की सहकारी समितियों में जल्द ही माइक्रो एटीएम लगा दिए जाऐंगे, जिससे लोगों को आधुनिकीकरण की सुविधा ले पाऐंगे। माइक्रो एटीएम उन समितियों में लगाए जाएंगे जहां लगभग 1 से 2 करोड़ का कारोबार हो। यह माइक्रो एटीएम जिस समिति का होगा वहीं उपयोग में लाया जाएगा। किसी अन्य समिति में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा
What's Your Reaction?