गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही प्रदेश सरकार : जगत सिंह नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी अपने सात दिवसीय किन्नौर प्रवास के प्रथम दिन 1 करोड 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन निगुलसरी का उद्घाटन किया

Dec 28, 2023 - 19:26
 0  5
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही प्रदेश सरकार : जगत सिंह नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर      28-12-2023
 
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी अपने सात दिवसीय किन्नौर प्रवास के प्रथम दिन 1 करोड 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन निगुलसरी का उद्घाटन किया व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने निगुसरी स्कूल की वार्षिक पत्रिका हिम रश्मि का विमोचन किया। उन्होनें कहा कि जिला किन्नौर में आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे जिसमें गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार समस्त प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। 

निगुलसरी स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में 6 कक्षा के महेश ने प्रथम, कशिश रिमल ने दूसरा व अनिका शाहनी ने तीसरा स्थान, 7 कक्षा की ऐनजल ने प्रथम, दवा नोरबू ने दूसरा स्थान व आशिष गुरंग ने तीसरा स्थान, 8 कक्षा की मुसकान ने प्रथम, प्रियाशु ने दूसरा व अक्षय नेगी ने तीसरा स्थान, 9 कक्षा के विरेन ने प्रथम, किरण कुमार ने दूसरा स्थान व अदित्य राज ने तीसरा स्थान, 10 कक्षा की दिव्य भारती ने प्रथम, खुशबू ने दूसरा स्थान व अभिन्व ने तीसरा स्थान, 11 कक्षा की स्मृति बिष्ट ने प्रथम, अवन्तिका मोयान ने दूसरा स्थान व अमृता ने तीसरा स्थान तथा 12 कक्षा की साक्षी ने प्रथम स्थान, अभिषेक आर्दश ने दूसरा स्थान व रिया ने तीसरा स्थान ने प्राप्त करने पर स्मानित किया ।  

राजस्व मंत्री द्वारा लोक निमार्ण विभाग को निर्देश दिए की एस0जे0वी0एन डेम नाथपा के पास वैली पुल का निमार्ण करे। मंत्री ने रिकार्ड समय पर पुल के निमार्ण करने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों की सरहाना की। इस अवसर पर किनफैड अध्यक्ष चन्द्र गोपाल नेगी, उप-निदेशक कुलदीप नेगी व तहसीलदार निचार चन्द्र मोहन भी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow