गेयटी थियेटर शिमला में हुई जिला स्तरीय अंतर विद्यालय राजभाषा प्रतियोगिता

भाषा एवं संस्कृति  विभाग जिला शिमला द्वारा  राजभाषा पखवाड़ा-2023  के अवसर पर आज गेयटी थियेटर शिमला के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय राजभाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पर्क भाषा के रूप में हिन्दी विषय पर आधारित अंतर विद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहल की मुस्कान ने प्रथम

Sep 16, 2023 - 19:50
 0  12
गेयटी थियेटर शिमला में हुई जिला स्तरीय अंतर विद्यालय राजभाषा प्रतियोगिता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-09-2023
भाषा एवं संस्कृति  विभाग जिला शिमला द्वारा  राजभाषा पखवाड़ा-2023  के अवसर पर आज गेयटी थियेटर शिमला के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय राजभाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पर्क भाषा के रूप में हिन्दी विषय पर आधारित अंतर विद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहल की मुस्कान ने प्रथम ,खुशी ठाकुर सेंट थॉमस विद्यालय शिमला द्वितीय, तृतीय स्थान सुशीला  ठाकुर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार ने हासिल किया। 
सोशल मीडिया के दौर में हिन्दी की दशा और दिशा विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम दिव्य कश्यप दयानन्द स्कूल शिमला, दीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर व सृष्टि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा तबस्सुम आर्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिमला ने तृतीय स्थान प्राप्त  किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आकृति  राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुम्पटी ने प्रथम, इंकार राजकीय उच्च विद्यालय विकासनगर ने द्वितीय स्थान एवं  राखी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ने तृतीय स्थान प्राप्त  किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिमला ने शिरकत की। उन्होंने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र  व स्मृति चिन्ह तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता  प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन में  निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ साहित्यकार व भाषाविद गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय,  त्रिलोक सूर्यवंशी, डॉ संतोष कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, भाषा अधिकारी  सुरेश राणा व संतोष पटियाल ने  निभाई। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कश्यप, प्रवक्ता हिन्दी अंशु नेगी, लेखिका उमा ठाकुर, शिवम ठाकुर, भूपेश शर्मा, राहुल गर्ग तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow