गेहूं की फसल अभी तैयार भी नहीं हुई कि प्रदेश सरकार ने खोल दिए गेहूं खरीद केंद्र

अभी गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में गेहूं खरीद केंद्र स्थापित कर दिए हैं , जबकि अभी गेहूं की फसल तैयार होने में दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है , ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो , लेकिन मजेदार बात तो यह है कि अभी फसल को तैयार होने में दो सप्ताह से भी अधिक का समय लग सकता

Apr 5, 2024 - 18:39
 0  16
गेहूं की फसल अभी तैयार भी नहीं हुई कि प्रदेश सरकार ने खोल दिए गेहूं खरीद केंद्र
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-04-2024
अभी गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में गेहूं खरीद केंद्र स्थापित कर दिए हैं , जबकि अभी गेहूं की फसल तैयार होने में दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है , ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो , लेकिन मजेदार बात तो यह है कि अभी फसल को तैयार होने में दो सप्ताह से भी अधिक का समय लग सकता है। 
जानकार बताते हैं की बैसाखी के बाद ही गेहूं की कटाई आरंभ होती है और गेहूं की कटाई के कुछ समय बाद ही किसानों द्वारा गेहूं मंडियों में लाया जाता है , लेकिन सरकार ने दो सप्ताह पूर्व ही गेहूं खरीद केंद्र खोल दिए हैं। यही नहीं सरकार ने न केवल गेहूं खरीद केंद्र खोले हैं , बल्कि गेहूं खरीद केंद्रों में स्टाफ की तैनाती भी कर दी है। या यूं कहे कि दो सप्ताह पूर्व ही गेहूं खरीद केंद्रों में बिना काम के ही स्टाफ तैनात किया गया जो सुबह से लेकर शाम तक कृषकों की राह देखता रहेगा। 
विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के गेहूं  खरीद केंद्रों में चार अप्रैल से किसानों से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। किसानों ने गेहूं की फसल बेचने के लिए विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसानों से गेहूं की फसल की खरीद की जाएगी। विभाग द्वारा दस हजार मीट्रिक टन गेहूं की फसल खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश में किसानों से गेहूं की फसल की खरीद करने के लिए दस गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। 
गेहूं की खरीद प्रदेश में दस मंडियां बनाई गई हैं, जिसमें अनाज मंडी फतेहपुर , मीलवां , इंदौरा , रियाली , नगरोटा बगवां/ टांडा कोहली जिला कांगड़ा , धौला कुआं , पांवटा साहिब जिला सिरमौर , मार्केट यार्ड नालागढ़ , मलपुर बद्दी जिला सोलन तथा मार्केट यार्ड टकारला रामपुर जिला ऊना शामिल है। प्रदेश में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। किसानों को पोर्टल पर जाकर अपनी फसल का ब्यौरा भरने के बाद किसानों का गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow