सिरमौर की 126 किलोमीटर लंबी इंटर स्टेट बाउंड्री पर पैदल पेट्रोलिंग करेंगे जवान : डीजीपी

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस तन्मयता से कार्य कर रही है। प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के इंटर स्टेट नाकों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है , ताकि किसी भी प्रकार की शांति भंग न हो। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने कही। संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश पुलिस द्वारा इंटर स्टेट नाकों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जा रही

Apr 5, 2024 - 18:42
 0  16
सिरमौर की 126 किलोमीटर लंबी इंटर स्टेट बाउंड्री पर पैदल पेट्रोलिंग करेंगे जवान : डीजीपी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-04-2024
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस तन्मयता से कार्य कर रही है। प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के इंटर स्टेट नाकों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है , ताकि किसी भी प्रकार की शांति भंग न हो। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने कही। संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश पुलिस द्वारा इंटर स्टेट नाकों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही पड़ोसी राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी नियमित रूप से बैठकें की जा रही है। 
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जिला सिरमौर की 126 किलोमीटर लंबी बाउंड्री पड़ोसी राज्यों से सटी है , जिसके चलते पुलिस मुस्तैदी से लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 19 इंटर स्टेट नाके हैं , जहां पर पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है। कुंडू ने कहा कि जिला सिरमौर के पांच नाके उत्तराखंड से जबकि 14 नाके हरियाणा से सटे हुए हैं।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी पांच नाकों पर प्रदेश पुलिस , होमगार्ड और केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है , जबकि हरियाणा के 14 अन्तर स्टेट नाकों में से सात पर अभी स्टाफ लगाया गया है। 
शीघ्र ही अन्य सात नाकों पर भी स्टाफ लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 226 किलोमीटर लंबा एरिया अन्य राज्यों से सटा हुआ है। संजय कुंडू ने बताया कि यदि जिला सिरमौर की बात करते हैं तो जिला सिरमौर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में लाइसेंस धारक हथियारों को 19 अप्रैल से पहले पुलिस के पास जमा करवाने की निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 46 प्रतिशत  हथियार जमा हो चुके हैं और शीघ्र ही अन्य हथियार भी जमा हो जाएंगे। संजय कुंडू ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला सिरमौर में सात मामले एनडीपीएस के , जबकि 17 मामले एक्साइज एक्ट के सामने आए हैं। 
संजय कुंडू ने कहा कि जिला सिरमौर में सभी शराब फैक्ट्री पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शराब फैक्ट्री पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में कुल 589 पोलिंग बूथ है जिनमें से 68 पोलिंग बूथ संवेदनशील माने जा रहे हैं। संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 1000 से अधिक जवान  चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे , ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो सके। इससे पूर्व डीजीपी पुलिस संजय कुंडू ने आज इंटर स्टेट नाको का सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया है। हिमाचल के साथ लगते हरियाणा उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में अप्रैल में होने हैं जिसको लेकर जिला सिरमौर के हरियाणा उत्तराखण्ड के साथ लगते इंटरेस्ट 19 नाकों पर सुरक्षा बढ़ाने और पैदल पेट्रोलिंग करने निर्देश दिए गए है। 
उन्होंने कहा कि शराब समेत अन्य मादक पदार्थों की धरपकड़ करने को लेकर सिरमौर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं जिला में संचालित शराब फैक्ट्रियों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर बनाने और यहां होमगार्ड तैनात करने को लेकर भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा , डीएसपी जिला मुख्यालय नाहन और पांवटा साहिब मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow