घने जंगलों के बीच बन रही थी अवैध शराब , मौके पर पहुंची टीम , नष्ट की 16000 लीटर अवैध शराब

हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने नशे पर लगाम कसने के उद्देश्य से इन दिनों अवैध शराब कारोबारी की धर पकड़ शुरू कर दी है। विभाग द्वारा पांवटा साहिब के जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान टोका खारा वन क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य कर एवं आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के टोका खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब बन रही है , जिसके चलते विभाग द्वारा तलाशी अभियान आरंभ किया गया

Apr 11, 2024 - 17:42
 0  15
घने जंगलों के बीच बन रही थी अवैध शराब , मौके पर पहुंची टीम , नष्ट की 16000 लीटर अवैध शराब
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  11-04-2024
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने नशे पर लगाम कसने के उद्देश्य से इन दिनों अवैध शराब कारोबारी की धर पकड़ शुरू कर दी है। विभाग द्वारा पांवटा साहिब के जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान टोका खारा वन क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य कर एवं आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के टोका खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब बन रही है , जिसके चलते विभाग द्वारा तलाशी अभियान आरंभ किया गया। इस दौरान विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 
विभाग की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर करीब 16000 लीटर से अधिक लाहान को नष्ट किया है।  बताते हैं कि इस अवैध शराब की कीमत करीब 16 लाख रुपए से अधिक है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उपायुक्त हिमांशु पवार ने बताया कि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टोका खारा के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घने वन क्षेत्र में करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर दो अलग-अलग अवैध शराब की भट्ठियां चल रही थी जिसे विभाग की टीम द्वारा नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इस टीम में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग मनोज घारू , अर्शी शर्मा के साथ शशिकांत एसटीआईओ , सनी वर्मा , प्रेम नेगी और रामपाल आदि शामिल थे। 
इस टीम ने जब जंगल में दबिश दी तो उन्होंने करीब 16 लाख  रुपए से अधिक की अवैध शराब नष्ट की है। हिमांशु पवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक विभाग द्वारा करीब 17842 लीटर से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। उन्होंने कहा कि इसका मूल्य करीब 23 .78 लाख रुपये के आसपास है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर नजर रखी जा रही है , ताकि किसी भी प्रकार की शराब की तस्करी हिमाचल प्रदेश में ना हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow