चंबा के चचूल में आग लगने से तीन मकान जलकर राख,घटना में तीन परिवार प्रभावित, लाखों का नुकसान 

प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रहे है। चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में तीन परिवार प्रभावित

Feb 5, 2024 - 19:53
 0  7
चंबा के चचूल में आग लगने से तीन मकान जलकर राख,घटना में तीन परिवार प्रभावित, लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    05-02-2024

प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रहे है। चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में तीन परिवार प्रभावित हुए हैं। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पंचायत प्रधान की ओर से घटना की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दे दी गई है।

उपमंडलीय प्रशासन की ओर से हलका पटवारी को आग की घटना में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। शनिवार शाम बर्फबारी के बीच चचूल गांव के मकान से आग का धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण करते हुए साथ से दो ओर मकानों को चपेट में ले लिया।  
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बर्फबारी के बीच आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस चेक पोस्ट से आईआरबी के जवानों ने भी चचूल गांव पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में हाथ बंटाया। इस घटना में प्रभावित परिवारों में रिसालू, करम चंद व हरि चंद वासी गांव चचूल शामिल है।

पुष्टि करते हुए सनवाल पंचायत के प्रधान मोहन लाल ने बताया कि उपमंडलीय प्रशासन को सूचित कर दिया है। घटना में प्रभावित परिवारों की जिंदगी भर की जमा पूंजी जलकर राख हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow