चंबा जिला में अब तक 1011 अब्सेंटी मतदाताओं ने किया मतदान : उपायुक्त

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव -2024 के तहत अब्सेंटी वोटरों को  मतदान करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के  दिशा-निर्देशनुसार

May 24, 2024 - 15:35
 0  20
चंबा जिला में अब तक 1011 अब्सेंटी मतदाताओं ने किया मतदान : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ -चम्बा    24-05-2024

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव -2024 के तहत अब्सेंटी वोटरों को  मतदान करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के  दिशा-निर्देशनुसार अब तक ज़िला की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1011 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 175, शारीरिक रूप से  दिव्यांग 36 मतदाताओं ने  मतदान किया है।
विधानसभा क्षेत्र भरमौर  से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  85 वर्ष से अधिक आयु वाले 139 व शारीरिक रूप से दिव्यांग 25 तथा  आवश्यक सेवाओं में तैनात 5 सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाताओं ने   मतदान किया है।

मुकेश रेपसपाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 175 व शारीरिक रूप से दिव्यांग 31 मतदाताओं ने  मतदान किया है।इसी तरह डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 131 व शारीरिक रूप से अक्षम 56 मतदाताओं ने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इनमें आवश्यक सेवाओं में तैनात सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए  उपमंडल स्तर पर विशेष मतदान बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, कोरोना पॉजिटिव  मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके घर-द्वार पर मतदान करवाया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया 28 मई तक जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow