यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 02-09-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जिला हमीरपुर में भी 4 सितंबर से राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) आरंभ करने जा रहा है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि यह सर्वे सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक सकेतकों पर आधारित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर ही सरकारी योजनाएं एवं नीतियां तैयार की जाती हैं। अमरजीत सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रगणक घर-घर जाकर टैब एपलीकेशन पर जानकारी एकत्रित करेंगे।
उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे इस सर्वेक्षण में सहयोग करें और प्रगणकों को सही एवं वास्तविक जानकारी उपलब्ध करवाएं। सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित जानकारी से जिले में लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी तथा यह जानकारी लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में सरकार की विकासात्मक योजनाएं तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।