चिडग़ांव के खशधार में दो अलग-अलग घटनाओं में आगजनी की भेंट चढ़े दो मकान,लाखों का नुकसान

रोहडू के गंगटोली तथा चिडग़ांव के खशधार में दो अलग-अलग घटनाओं में दो मकान आग की भेंट चढ़ गए । अग्निकांड में 20 लाख रुपए का नुकसान

Nov 5, 2023 - 13:48
 0  9
चिडग़ांव के खशधार में दो अलग-अलग घटनाओं में आगजनी की भेंट चढ़े दो मकान,लाखों का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - रोहडू    05-11-2023

रोहडू के गंगटोली तथा चिडग़ांव के खशधार में दो अलग-अलग घटनाओं में दो मकान आग की भेंट चढ़ गए । अग्निकांड में 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पहली घटना रोहड़ू के गंगटोली में हुई जहां पर शेखल निवासी सुनील नागटा के घर में आग लगने से दो कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के समय घर पर कोई नहीं था तथा परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे। 

आग की लपटे देख स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी तथा बाल्टियों में पानी लाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने घर के अंदर रखा सारा सामान अपनी आगोश में ले लिया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अग्निकांड में पीडि़त परिवार का दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी घटना चिडग़ांव के खशधार की है जहां पर शुक्रवार रात एक बजे चमन लाल के घर में के दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई तथा वह सिवाए तन पर कपड़ों के बाकी कुछ भी नहीं बचा सके। 

पुष्टि करते हुए एसडीएम रोहड़ू सन्नी शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से दोनों अलग-अलग पीडि़त परिवारों को दस दस हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। खशधार के पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री सहित कपड़े, बरतन व अन्य जरूरत का सामान दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow